उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) 350 शटल बसों के माध्यम...
यूपी सरकार की पहल : महाकुंभ में बसों से श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा का तोहफा, इतने दिनों तक मिलेगा लाभ
Jan 13, 2025 20:24
Jan 13, 2025 20:24
सुविधाजनक यात्रा कराई जाएगी
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों पर सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। ये शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराएंगी। शटल बसों का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा।
कुल 18 दिन रहेगी यह सुविधा
महाकुंभ के दौरान कुल 6 मुख्य स्नान तिथियां निर्धारित की गई हैं जिसमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि। इन तिथियों पर तथा इन तिथियों के एक दिन पूर्व और बाद में श्रद्धालु शटल बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा कुल 18 दिन तक जारी रहेगी।
कुंभ नगरी पहुंचने में नहीं होगी असुविधा
अपर प्रबंध निदेशक श्रीराम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शटल बसों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को जीरो मूल्य टिकट जारी किए जाएंगे, ताकि यात्रा का अनुभव सुविधाजनक और निर्विघ्न हो सके। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और उन्हें मेला क्षेत्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
Also Read
14 Jan 2025 09:12 PM
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान ने न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त धूम मचाई। और पढ़ें