सत्ताधीशों, कान खोलकर सुन लो : चंद्रशेखर आजाद ने यूपीपीएससी छात्रों के समर्थन में दी चेतावनी, हर जिले में प्रदर्शन की दी धमकी

चंद्रशेखर आजाद ने यूपीपीएससी छात्रों के समर्थन में दी चेतावनी, हर जिले में प्रदर्शन की दी धमकी
UPT | चंद्रशेखर आजाद

Nov 14, 2024 15:36

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है और इस मुद्दे पर सियासत अब तेज हो गई है। नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी...

Nov 14, 2024 15:36

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है और इस मुद्दे पर सियासत अब तेज हो गई है। नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने छात्रों के समर्थन में बयान दिया है और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्दी नहीं की गई तो उनके कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

चंद्रशेखर आजाद की चेतावनी 
चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।  जिसमें सादी वर्दी में कुछ लोग प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो में छात्रों के साथ पुलिस और कुछ सादे वर्दी में मौजूद लोगों के बीच बहस और खींचतान देखी जा रही है। वीडियो को शेयर करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, "इलाहाबाद से खबरें आ रही हैं कि तानाशाही हुक्मरानों द्वारा छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए उन्हें जबरन आंदोलन स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। सत्ताधीशों कान खोलकर सुन लो! अगर जल्द ही आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की मांगें पूरी नहीं की गईं तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता न सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे, बल्कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।



छात्रों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी
यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है। छात्र लगातार इलाहाबाद स्थित लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं और नॉर्मलाइजेशन (Normalization) प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि आयोग द्वारा लागू की गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी है। जिससे उनकी परीक्षा के परिणाम प्रभावित हुए हैं। गुरुवार सुबह सादे वर्दी में आए कुछ लोग प्रदर्शन स्थल से छात्रों को हटाने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया।

विपक्षी दल का सरकार पर हमला
इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार छात्रों की मांगों को अनदेखा कर रही है और उनके आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार की आलोचना की और छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्हें समर्थन दिया है। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने भी यूपी सरकार से अपील की है कि वह छात्रों के आंदोलन को शांतिपूर्वक तरीके से हल करने के लिए उनके साथ संवाद स्थापित करे।

Also Read

मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर

14 Nov 2024 09:27 PM

प्रयागराज हम जानते थे कि योगी आदित्यनाथ हमारे पक्ष में जरूर खड़े होंगे : मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर

प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें