प्रयागराज मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब तस्करी के 24 मामले पंजीकृत किए हैं और 30 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे सात लाख बहत्तर हजार रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई है।
ट्रेन से करते थे शराब की तस्करी : बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते थे, RPF ने अब तक 30 को दबोचा
Oct 20, 2024 15:43
Oct 20, 2024 15:43
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उप निरीक्षक टीपी सरोज एवं राजकीय रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं अन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 से शराब तस्कर प्रभाकर सिंह पुत्र अनिल सिंह, उम्र 32 वर्ष, चमरूपुर नंदौत, फूलपुर प्रयागराज और जनार्दन सिंह पुत्र अनिल सिंह, उम्र 26 वर्ष, चमरूपुर नंदौत, फूलपुर, प्रयागराज को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
ट्रेन से कर रहे थे तस्करी
इन दोनों तस्करों से 180 एमएल वाले 121 ऑफिसर च्वाइस पाउच बरामद किए गए। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत 14,520 रुपये है। ये शराब तस्कर ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रांत ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने के अवैध कारोबार में संलग्न थे। इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
8 Jan 2025 11:37 AM
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों के मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 27 जनवरी तक रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि इस मुद्दे पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और क्या निर्णय लिया गया है। और पढ़ें