Jan 21, 2025 23:43
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/record-movement-of-passengers-in-a-week-at-prayagraj-airport-during-mahakumbh-62202.html
Prayagraj News : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपनी स्थापना के बाद से यात्रियों की आवाजाही में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच, मात्र एक सप्ताह में 30,172 यात्रियों ने एयरपोर्ट से आवागमन किया। यह किसी भी एक सप्ताह में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही, इस दौरान 226 विमानों की आवाजाही हुई, जो एयरपोर्ट की संचालन क्षमता और लोकप्रियता को दर्शाता है।
महाकुंभ मेले का असर
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले के चलते प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर हुए पहले अमृत स्नान ने इस वृद्धि में बड़ा योगदान दिया। इस दिन 5250 यात्रियों ने 38 विमानों के जरिए यात्रा की, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या रही।
एयरपोर्ट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
प्रयागराज एयरपोर्ट की शुरुआत 1 जनवरी 2019 को हुई थी। इसके बाद से यह पहली बार है जब एक ही दिन में 5000 से अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ। महाकुंभ के दौरान बीते 10 दिनों में कुल 39,110 यात्रियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि एयरपोर्ट क्षेत्रीय और धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
आगे की संभावनाएं
महाकुंभ मेले के चलते आगामी दिनों में प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह एयरपोर्ट के विकास और प्रयागराज की पर्यटन क्षमता का संकेत देता है। प्रयागराज एयरपोर्ट ने यात्रियों और विमानों की आवाजाही में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। महाकुंभ मेले जैसे आयोजन इस शहर को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में और ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक साबित हो रहे हैं।