प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीम में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा रेलवे स्काउट एवं गाइड टीम ने भाग लिया तथा लोगों को जागरूक किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस : प्रयागराज में मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
Oct 30, 2024 15:06
Oct 30, 2024 15:06
- सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 पूरे देश में मनाया जा रहा
- अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा
केंद्रीय सतर्कता आयोग के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रयागराज मंडल में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया जाएगा। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 पूरे देश में "अखंडता की संस्कृति के साथ राष्ट्र की समृद्धि" थीम पर मनाया जा रहा है।
रेल प्रबंधक ने लोगों को जागरूक किया
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सतर्कता जागरूकता हेतु मंडल कार्यालय परिसर से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर रवाना किया। इस टीम में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा रेलवे स्काउट एवं गाइड टीम ने भाग लिया तथा लोगों को जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए
इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर भारत स्काउट एवं गाइड टीम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरदार पटेल द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए किए गए महान कार्य तथा हैदराबाद राज्य को भारत में विलय करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए महान कार्य को याद किया। मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों की प्रशंसा की तथा पुरस्कार की घोषणा की।
Also Read
30 Oct 2024 06:35 PM
सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें