महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट
UPT | symbolic

Jan 02, 2025 18:13

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अनोखी व्यवस्था की है।

Jan 02, 2025 18:13

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अनोखी व्यवस्था की है। इस बार महाकुंभ के दौरान तैनात रेलवे कर्मचारियों की जैकेट पर क्यूआर कोड प्रिंट किया जाएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यात्री सीधे यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप पर पहुंच जाएंगे और बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।

रेलवे की विशेष तैयारियां
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष सजावट की जाएगी। लखनऊ मंडल की ट्रेनों के कोच पर महाकुंभ से जुड़े चित्रों की विनाइल रैपिंग होगी, जो महाकुंभ की भव्यता को प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा, रेलवे कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहनेंगे, जिन पर पीछे क्यूआर कोड अंकित रहेगा। रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, यह क्यूआर कोड यात्रियों को यूटीएस ऐप पर पहुंचाएगा, जहां वे आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इस तकनीक से यात्रियों का समय बचेगा और लाइन में लगने की समस्या से निजात मिलेगी।



कलर-कोडेड टिकट सिस्टम
महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने कलर-कोडेड टिकट सिस्टम लागू किया है। प्रयागराज जंक्शन और फाफामऊ स्टेशन पर श्रद्धालुओं को अलग-अलग रंगों की टिकट दी जाएंगी
  • पीला रंग: वाराणसी और जौनपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए।
  • हरा रंग: लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए।
  • नीला रंग: अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए।

रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस नई प्रणाली को अपनाने और सहयोग करने की अपील की है। यह व्यवस्था न केवल यात्रा को सरल बनाएगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित करेगी। महाकुंभ में रेलवे का यह प्रयास यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।

Also Read

हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

4 Jan 2025 10:50 PM

प्रयागराज 'IPS इल्मा ने खुद पत्र लिखकर मांगा था ट्रांसफर ' : हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

हिमाचल हाईकोर्ट में शनिवार को एसपी बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से जवाब पेश किया... और पढ़ें