Prayagraj News : एएमए कॉन का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, लिवर की बीमारियों पर चर्चा करेंगे एक्सपर्ट...

एएमए कॉन का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, लिवर की बीमारियों पर चर्चा करेंगे एक्सपर्ट...
UPT | सेमिनार को जानकारी देते इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य।

Sep 28, 2024 11:56

संगम नगरी प्रयागराज में रविवार 29 सितंबर को देश के जाने-माने गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के विशेषज्ञों का जमावड़ा रहेगा। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली वैज्ञानिक संगोष्ठी एएमए कॉन का सिल्वर...

Sep 28, 2024 11:56

Short Highlights
  • लिवर से लेकर आंतों और पेट में होने वाली बीमारियों पर चर्चा करेंगे विशेषज्ञ।
  • आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में एक्सपर्ट चिकित्सक जानकारी देंगे।
Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में रविवार 29 सितंबर को देश के जाने-माने गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के विशेषज्ञों का जमावड़ा रहेगा। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली वैज्ञानिक संगोष्ठी एएमए कॉन का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन रविवार 29 सितंबर को होने जा रहा है। इस मौके पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में एएमए अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह की अध्यक्षता में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के जाने-माने गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे। सेमिनार में लिवर से लेकर आंतों और पेट में होने वाली विभिन्न बीमारियों और आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे। 
विशेषज्ञ साझा करेंगे जानकारी
एएमए कॉन 2024 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर रोहित गुप्ता के मुताबिक, सेमिनार के मुख्य अतिथि एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी हैदराबाद के चेयरमैन और संस्थापक डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी होंगे। वह सेमिनार में मेटाबॉलिक एंडोस्कोपी पर अपना व्याख्यान डॉ. बीएल अग्रवाल ओरेशन के तहत देंगे। जबकि दूसरा ओरेशन डॉक्टर अनूप त्रिपाठी विभागाध्यक्ष गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एम्स नई दिल्ली डॉक्टर प्रमोद गर्ग पैनक्रियाटाइटिस विषय पर देंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जाने-माने गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी
के विशेषज्ञों अलग-अलग बीमारियों के इलाज के बाबत जानकारी देंगे। 

इन संस्थानों के विशेषज्ञ करेंगे शिरकत
विशेषज्ञ चिकित्सक पेट की बीमारियों, कब्ज के निवारण, गर्भावस्था में पीलिया के इलाज पर व्याख्यान देंगे। इसमें सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एनाजाइम से संबंधित लिवर की बीमारियों पर व्याख्यान देंगे। सेमिनार के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर रोहित गुप्ता के मुताबिक, सेमिनार में बीएचयू, पीजीआई लखनऊ, बैंगलोर के सेंट जोन्स मेडिकल कॉलेज, एशियन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के भी विशेषज्ञ चिकित्सक शिरकत करेंगे।

Also Read

तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे की कार्रवाई, प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

28 Sep 2024 03:26 PM

प्रयागराज 167 मकानों पर चलेगा बुलडोजर : तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे की कार्रवाई, प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

इन मकानों के मालिकों को पहले ही मुआवजे की राशि दे दी गई है, लेकिन फिर भी वे मकान खाली नहीं कर रहे हैं। रेलवे ने इस समस्या के समाधान के लिए अब बुलडोजर चलाने की योजना बना ली है... और पढ़ें