संगीत सोम की एआर को धमकी: बोले-मिस्टर AR आफिस से उठाकर लाऊंगा, दिमाग ठीक कर दूंगा

बोले-मिस्टर AR आफिस से उठाकर लाऊंगा, दिमाग ठीक कर दूंगा
UPT | पूर्व विधायक संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए

Sep 28, 2024 15:37

जो इलेक्शन करा रहे हैं। वहां पर पांच बजे के बाद कोई क्यों किसी का पर्चा स्वीकार करेगा और रदद करेगा।

Sep 28, 2024 15:37

Short Highlights
  • गन्ना समिति के चुनाव में जिले की राजनीति हुई गर्म 
  • पूर्व विधायक संगीत सोम आए किसानों के समर्थन में 
  • बोले संगीत सोम, दिमाग खराब है तुम्हारे! एक्टिंग में बात करोंगे 
Meerut News : गन्ना समिति के चुनाव में किसानों के नामांकन रदद मामले में अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने सकौती चीनी मिल के एआर कॉपरेटिव दीपक धरेजा को मोबाइल पर धमकी दी है। पूर्व विधायक संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए कहते हैं कि शाम पांच बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल या स्वीकार किया जा रहा है। मैं जो कहना चाहता हूं उसको सुन लो। अगर जरा सी गडबड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। 

तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे....शरम नहीं आती
संगीत सोम कहते हैं, आ​फिस से उठाकर लाऊंगा दिमाग ठीक कर दूंगा। संगीत सोम आगे कहते हैं कि तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे....शरम नहीं आती है तुम्हे। किससे बात कर रहे हो। मिस्टर एआर ध्यान रखना, मुझे तीसरी आंख ना खोलनी पड़े।


एआर कॉपरेटिव कहते हैं क्या गड़बड़ हो गई है सर!
इस पर एआर कॉपरेटिव कहते हैं क्या गड़बड़ हो गई है सर ! मैं वहां पर इलेक्शन नहीं करा रहा हूं। वहां पर निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। जो इलेक्शन करा रहे हैं। वहां पर पांच बजे के बाद कोई क्यों किसी का पर्चा स्वीकार करेगा और रदद करेगा। इस पर भाजपा नेता और भड़क जाते हैं वो कहते हैं ज्यादा दिमाग खराब हो रहे हैं क्या! अपना दिमाग ठीक कर लो। कहीं ऐसा ना हो मुझे आकर वहां पर समझाना पड़े। अगर मैं वहां पर आया तो किसी की नहीं सुनूंगा।  
 

Also Read

गांधी जयंती पर मलिन बस्तियों में चलेगा स्वच्छता अभियान

28 Sep 2024 05:41 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गांधी जयंती पर मलिन बस्तियों में चलेगा स्वच्छता अभियान

सभी विभाग अपने-अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। गांधी जयंती पर होने वालें कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे।  और पढ़ें