11 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ऑल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपेक्टेशन 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल महिला विंग का 20 सदस्य समूह प्रयागराज पहुंचा। गंगोत्री से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है।
Prayagraj News : सीमा सुरक्षा बल महिला विंग की 20 सदस्य समूह की गंगोत्री से गंगा सागर तक की यात्रा प्रयागराज पहुंची
Nov 25, 2024 17:38
Nov 25, 2024 17:38
- गंगोत्री से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर की यह यात्रा 53 दिन में होगी पूरी
- दल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक कर रहा
लोगों को जागरूक कर रहा दल
इस अवसर पर 20 सदस्यीय महिला समूह की प्रमुख प्रिया मीणा, सब इंस्पेक्टर बीएसएफ ने कहा कि यह दल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर रहकर लोगों को जागरूक कर रहा है तथा गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। हम अलग-अलग स्थानों पर रुकते हुए यहां पहुंचे हैं तथा यहां रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर दिनेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ ने कहा कि प्रयागराज में आज सीमा सुरक्षा बल द्वारा यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा यहां आई टीम का स्वागत किया जा रहा है।
गंगा संरक्षण में भागीदारी के लिए प्रेरित
इसके साथ ही छात्रों और आम लोगों को गंगा संरक्षण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है और यहां बड़े पैमाने पर गंगा सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सुंदरियाल ने कहा कि यह टीम हमारे नेतृत्व में चल रही है। इसमें 20 महिला सदस्य शामिल हैं और हम इन्हें हर 100 किलोमीटर पर नदी के किनारे लगाकर आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस मौके पर गंगा स्वच्छता के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए और बीएसएफ की महिला विंग द्वारा लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए एक शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता ने हिस्सा लिया।
Also Read
25 Nov 2024 07:58 PM
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया... और पढ़ें