Mahakumbh-2025 : महाकुंभ मीडिया सेंटर में खुला यूपी का पहला डबल डेकर बस रोस्टोरेंट, व्रत की थाली भी उपलब्ध

महाकुंभ मीडिया सेंटर में खुला यूपी का पहला डबल डेकर बस रोस्टोरेंट, व्रत की थाली भी उपलब्ध
UPT | बस रेस्टोरेंट

Jan 21, 2025 23:49

बस रेस्टुरेंट में भोजन की कीमतें श्रद्धालुओं की बजट के अनुरूप तय की गई हैं। इसके साथ ही, खास अवसरों पर उपवास करने वालों के लिए सात्विक और उपवास की थाली भी उपलब्ध होगी।

Jan 21, 2025 23:49

Prayagraj News : कुंभनगरी प्रयागराज में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पहले डबल डेकर बस रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अनोखे और आकर्षक रेस्टुरेंट को “पम्पकिन” नाम दिया गया है, जो महाकुंभ 2025 की भव्यता और सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करता है। मीडिया सेंटर में स्थापित यह रोस्टोरेंट कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और मीडिया कर्मियों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आया है।

डबल डेकर बस का डिजाइन और सुविधाएं
पम्पकिन डबल डेकर बस रेस्टुरेंट के डिजाइन को विशेष रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है। इसमें नीचे का तल में यहां रसोईघर (किचन) बनाया गया है, जहां शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन तैयार किया जाता है। ऊपरी तल पर इस हिस्से को रेस्टोरेंट के रूप में तैयार किया गया है, जहां एक समय में 25 लोग बैठकर आरामदायक माहौल में भोजन का आनंद ले सकते हैं। रेस्टोरेंट के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ मेले से संबंधित फिल्में और झलकियां दिखाने की व्यवस्था की गई है, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो जाता है।
 
पम्पकिन ब्रांड की शुरुआत और भविष्य की योजनाएं
पम्पकिन ब्रांड के फाउंडर मनवीर गोदारा ने जानकारी दी कि इस ब्रांड की शुरुआत कुंभ मेले से की जा रही है। भविष्य में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी शुरू करने की योजना है। उनका उद्देश्य है कि पम्पकिन रस्टोरेंट न केवल स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराए, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करे।
 
श्रद्धालुओं और मीडिया कर्मियों के लिए खास ऑफर
पम्पकिन रेस्टुरेंट में भोजन की कीमतें श्रद्धालुओं की बजट के अनुरूप तय की गई हैं। इसके साथ ही, खास अवसरों पर उपवास करने वालों के लिए सात्विक और उपवास की थाली भी उपलब्ध होगी। मीडिया सेंटर में स्थापित इस रेस्टुरेंट में मीडिया कर्मियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की विशेष सुविधा दी गई है।
 
कुंभ मेले की झलक और भोजन का आनंद 
पम्पकिन रेस्टोरेंट में आने वाले श्रद्धालु न केवल स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे, बल्कि कुंभ मेले की झलकियां भी देख पाएंगे। एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित कुंभ की फिल्में और झलकियां लोगों को मेले के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं से जोड़े रखेंगी। डबल डेकर बस रेस्टुरेंट “पम्पकिन” न केवल प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में एक अनोखा आकर्षण बनकर उभरा है, बल्कि धार्मिक स्थलों पर खाद्य संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक नई पहल है। श्रद्धालुओं और मीडिया कर्मियों के लिए यह रेस्टुरेंट उनके अनुभव को और भी खास बनाएगा।

Also Read

प्रदेश का मंत्रिमंडल समूह जाएगा संगम तट, सीएम 54 मंत्री के साथ करेंगे स्नान

22 Jan 2025 10:19 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्रदेश का मंत्रिमंडल समूह जाएगा संगम तट, सीएम 54 मंत्री के साथ करेंगे स्नान

प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल एक बार फिर संगम तट पर एकत्रित होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री सामूहिक रूप से स्नान करेंगे। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक भी होगी... और पढ़ें