यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित : आयोग ने 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार की, प्रदर्शन के बाद आयोग ने बदला निर्णय

आयोग ने 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार की, प्रदर्शन के बाद आयोग ने बदला निर्णय
UPT | Symbolic Image

Nov 15, 2024 15:14

यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित : आयोग ने 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार की, प्रदर्शन के बाद आयोग ने बदला निर्णय

Nov 15, 2024 15:14

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को स्थगित कर दी है। पीसीएस 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पीसीएस 24 की प्री परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद स्थगित कर दिया गया था। इस बदलाव का कारण पिछले कुछ दिनों से परीक्षार्थियों द्वारा उठाई गई 'वन डे, वन शिफ्ट' की मांग है, जिसे आयोग ने स्वीकार किया है। 
 
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद लिया गया निर्णय
प्रयागराज स्थित यूपीपीएससी के मुख्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका मुख्य मुद्दा यह था कि परीक्षा दो दिनों में आयोजित होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, खासकर जब उन्हें परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए लंबी यात्रा करनी हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों का कहना था कि दो शिफ्टों में परीक्षा होने से उनकी तैयारी पर भी असर पड़ सकता है। अभ्यर्थियों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यूपीपीएससी ने आखिरकार परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया। आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी और नई परीक्षा तिथि 22 दिसंबर 2024 तय की। 

नई परीक्षा तिथि और शिफ्टों का विवरण
यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी ताजा नोटिस में कहा गया है, "सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो पहले दो दिनों 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी। अब एक ही दिन—22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।" 
 
परीक्षा के दो सत्र होंगे
पहली पाली : सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी पाली : दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

आयोग का बयान
UPPSC के अधिकारियों ने बताया, "अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद हम उनकी समस्याओं को समझते हुए परीक्षा को एक दिन में आयोजित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय अभ्यर्थियों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आयोग इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करेगा और सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो।"

Also Read

कई टोल प्लाजा हुए टोल फ्री, महाकुंभ के लिए लिया गया ऐतिहासिक फैसला 

15 Nov 2024 05:15 PM

प्रयागराज यूपी जाने वालों के लिए खुशखबरी: कई टोल प्लाजा हुए टोल फ्री, महाकुंभ के लिए लिया गया ऐतिहासिक फैसला 

उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सात टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ करने का ऐलान किया है। 13 जनवरीसे 26 फरवरी 2025 तक इन टोल प्लाजा से गुजरने वाले निजी वाहन चालकों को किसी प्रकार का श... और पढ़ें