प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में ठगों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी अभ्यर्थियों से दो-दो लाख रुपये लेकर उन्हें परीक्षा पास कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का गुर्गा किया गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से दो लाख रुपये लेकर पास कराने का कर रहा था वादा
Aug 26, 2024 23:17
Aug 26, 2024 23:17
- अभ्यर्थियों से दो-दो लाख रुपये में पास कराने के नाम पर करते थे ठगी
- एसटीफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दया शंकर यादव को गिरफ्तार किया है
- दया शंकर और उसके साथी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के साथ की है ठगी
मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एसटीएफ को सूचना मिली कि दया शंकर यादव, जो कि पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में नकल कराने वाले गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, रामफल इनारी चौराहे से मलखानपुर जाने वाली रोड पर मौजूद है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दया शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
एजेंसी के साथ सेटिंग की बात कहकर ठगते थे
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दया शंकर ने खुलासा किया कि वह और अमिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। उन्होंने बताया कि वे अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाते थे कि परीक्षा में सही उत्तर लिखने की चिंता न करें और जो प्रश्न कठिन लगें, उन्हें खाली छोड़ दें। वे दावा करते थे कि उनकी एजेंसी के साथ सेटिंग है और बाद में उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर लिखवाकर अभ्यर्थियों को पास करा दिया जाएगा। इसी झूठे आश्वासन के जरिए वे अभ्यर्थियों को ठगते थे।
एसटीएफ की कार्रवाई से सॉल्वर गैंग के मंसूबों पर कड़ी चोट
एसटीएफ की इस कार्रवाई से सॉल्वर गैंग के मंसूबों पर कड़ी चोट पहुंची है, और पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। एसटीएफ अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है, जिससे भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं को रोका जा सके।
Also Read
25 Nov 2024 07:58 PM
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया... और पढ़ें