उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दूसरे दिन गुमशुदा घोषित करते हुए उनको ढूंढ कर लाने वालों को 50 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
UPPSC परीक्षा विवाद : प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष को गुमशुदा घोषित किया, ढूंढने वाले को 50 रुपये का इनाम
Nov 12, 2024 17:31
Nov 12, 2024 17:31
सामने नहीं आए सामने न आने, छात्रों की बढ़ी नाराजगी
प्रतियोगी छात्रों ने जहां यूपी लोक सेवा आयोग की बाउंड्री वॉल पर जहां भ्रष्ट सेवा आयोग और पेपर लीक आयोग जैसे नारे लिख दिए हैं। वहीं यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अब तक प्रतियोगी छात्रों के सामने न आने से उनकी नाराजगी और बढ़ती जा रही है।
प्रतियोगी छात्रों ने लगाए गुमशुदा होने के पोस्टर
प्रतियोगी छात्रों ने यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के गुमशुदा होने के पोस्टर आयोग की दीवारों पर चस्पा कर दिया है। इस पोस्टर में आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को गुमशदा बताया गया है और खोजने वाले को 50 रुपये का इनाम दिए जाने की बात कही गई है। छात्रों के विरोध और गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा विवाद : मेन गेट पर कालिख से लिखा लूट सेवा आयोग, छात्रों ने थाली बजाकर जताया विरोध
आयोग के लिखित आश्वासन मिलने तक आंदोलन
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने का आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है। तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा विवाद : अखिलेश का सरकार पर हमला, एक साथ चुनाव करा सकते परीक्षा नहीं, माया ने भी उठाए सवाल...जानिए नेताओं ने क्या कहा
Also Read
22 Nov 2024 02:41 PM
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें