इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दहेज हत्या में उम्रकैद की सजा पाए पति समेत पांच आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि दहेज हत्या के मामले में आरोपी को दोषी ठहराने के लिए मृत्यु के पूर्व बयान का सत्यापन करना जरूरी है। इसके...
प्रयागराज में कोर्ट का फैसला : मृत्यु पूर्व बयान का सत्यापन जरूरी, उम्रकैद की सजा पाए पति समेत पांच बरी
Oct 05, 2024 23:51
Oct 05, 2024 23:51
क्या था पूरा मामला
ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में मियां खानपुर की मीरा देवी की शादी पिंटू गौतम के साथ हुई थी। 18 अक्टूबर 2017 को मीरा देवी संदिग्ध परिस्थितियों झुलस गई थीं। मीरा के भाइयों महेंद्र और संतोष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा कि बहन को ससुराल में झगड़ा होने पर ससुर, सास और जीजा ने केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। मृत्यु पूर्व बयान में मीरा ने कहा था कि देवर आकाश और सिंटू ने शाम छह बजे आग लगाई थी। जिसके दो दिन बाद मीरा देवी की मृत्यु हो जाती है। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार सुनील कुमार मीरा देवी का बयान लेने पहुंचे थे। उनका कहना है कि बयान उनके सामने कानूनगो ने लिखा और उस वक्त परिवार के लोग मौजूद थे। ट्रायल कोर्ट ने मीरा के मृत्यु पूर्व बयान के साथ ही अन्य साक्ष्यों पर भरोसा करते हुए सजा सुनाई थी।
हाईकोर्ट में की थी अपील
पिंटू गौतम ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि मुख्य परीक्षण में उनका कहना था कि मृत्यु पूर्व बयान दर्ज करने से पहले डॉक्टर ने प्रमाणित किया था कि मीरा मानसिक रूप से ठीक थी। खंडपीठ ने कहा कि याचियों के बारे में मीरा का मृत्यु पूर्व बयानभर है। घटना के समय उसका पति दिल्ली में था। कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। तहसीलदार ने स्वयं बयान लिखने की बात स्वीकार नहीं की थी। इसे लिखने वाले कानूनगो से अभियोजन पक्ष की ओर से कभी भी पूछताछ नहीं की गई थी।
Also Read
22 Dec 2024 11:32 AM
पंडित संपत दास रामानुज ब्रह्मचारी जो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। बाबा खुद को भगवान भोलेनाथ के परम भक्त बताते हैं और उनके मुताबिक भगवान महादेव ने ही उन्हें साइकिल से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने का संकेत दिया। और पढ़ें