Devband News : देवबंद उलमा बोले-जन्मदिन मनाना शरीयत और हदीस के खिलाफ, मुसलमान इससे बचे

देवबंद उलमा बोले-जन्मदिन मनाना शरीयत और हदीस के खिलाफ, मुसलमान इससे बचे
UPT | Darul Uloom Deoband

Nov 01, 2024 10:10

देवबंद उलमा ने मुसलमानों को अपना जन्मदिन नहीं मनाने को कहा है। उलमा ने जन्मदिन मनाने की परंपरा को शरीयत और हदीस के खिलाफ बताया है। इससे एक बार फिर नई बहस छिड़ गई है।

Nov 01, 2024 10:10

Short Highlights
  • जन्मदिन मनाने की परंपरा को देवबंदी उलमा ने गलत करार दिया 
  • मुसलमानों से मोमबत्ती और केक ना काटने की सलाह 
  • कहा, इस्लाम के धार्मिक ग्रंथ में इस परंपरा का उल्लेख नहीं  
Darul Uloom Deoband News : अपने बच्चों और खुद का जन्मदिन मुसलमानों के मनाए जाने को देवबंदी उलमा ने गलत करार दिया है। उलमा ने इसको शरीयत के खिलाफ बताया है। उलमा का कहना है कि मुसलमानों में जन्मदिन मनाने का कुरआन और हदीस में कोई जिक्र नहीं किया है। 

अल्लाह के रसूल ने भी कभी जन्मदिन नहीं मनाया
उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने भी कभी जन्मदिन नहीं मनाया। उलमा ने इसको ईसाइयों परंपरा करार देते हुए मुसलमानों से इसे अपनाने से बचने की अपील की है।  देवबंद के जामिया शेखुल हिंद मदरसा के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने मुसलमानों को अपना जन्मदिन मनाने को लेकर इसे ईसाइयों की खुराफात कहा है। 

जन्मदिन मनाए जाने की किसी परंपरा का जिक्र नहीं
उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने को लेकर इस्लाम के किसी धार्मिक ग्रंथ में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा ​कि पवित्र कुरआन,  शरीयत और हदीस में जन्मदिन मनाए जाने की किसी परंपरा का जिक्र नहीं है। 

ईसाइयों की परंपरा को अपनाकर उनकी नकल कर रहे
उन्होंने कहा कि आज हम मुसलमान ईसाइयों की परंपरा को अपनाकर उनकी नकल कर रहे हैं। मुसलमानों को जन्मदिन मनाने से बचना चाहिए और शरीयत के बताए रास्ते पर ही चलना चाहिए। मुफ्ती असद ने कहा कि जन्मदिन पर मुसलमानों को सोचना चाहिए कि उनकी उम्र से एक साल कम हो गया। इसमें हमने क्या अच्छा किया और क्या बुरा किया। जबकि इसके उलट लोग उम्र का एक साल कम होने पर मोमबत्ती जलाते हैं और केक काटते हैं। यह गलत परंपरा है। 
 

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें