नकुड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
सहारनपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ : एक के पैर में लगी गोली, दो फरार, मिनी बैंक में की थी लूट
Dec 24, 2024 15:28
Dec 24, 2024 15:28
यह है पूरा मामला
पुलिस को मिली सूचना के बाद, टीम ने गंगोह रोड पर चेकिंग शुरू की, जहाँ तीन संदिग्ध बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाश को तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लूट का आरोपी निखिल गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान निखिल के रूप में की है। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की चोरी की बाइक, लूटे गए 22,300 रुपए नकद, एक की-पैड फोन और सात सिम कार्ड बरामद हुए हैं। निखिल और उसके साथियों ने दो दिन पहले अंबेहटा पीर के एसबीआई बैंक के पास स्थित जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश बदमाशों को हुडी पहने देखा गया था, जिन्होंने कर्मचारियों को बंधक बना कर डेढ़ लाख रुपए और दो मोबाइल लूटे थे।
पुलिस की घेराबंदी में भागे बदमाश
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों से मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग अभियान चलाकर फरार आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की है।
Also Read
26 Dec 2024 04:21 PM
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के इस खेल का खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट के जारिए हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामसेवक... और पढ़ें