सहारनपुर में वसंत पंचमी के दिन न्यू शारदानगर निवासी अतुल शर्मा करीब चार बजे बाइक से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया...
सहारनपुर से बड़ी खबर : फिर जानलेवा साबित हुई 'चीनी घुसपैठ', युवक की चली गई जान
Feb 15, 2024 17:04
Feb 15, 2024 17:04
चाइनीज मांझे ने ली जान
सहारनपुर में वसंत पंचमी के दिन न्यू शारदानगर निवासी अतुल शर्मा करीब चार बजे बाइक से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया। जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया। उसने मांझा से बचने का बहुत प्रयास किया। लेकिन मांझा दूसरी ओर से खींचता चला गया, जो युवक के गले से पार हो गया और थोड़ी ही देर में तड़पने के बाद उसकी वहीं मौत हो गई।
एक महीने पहले ही दिल्ली से आया था
लोगों ने आनन-फानन में अतुल को उठाया और उसके गले पर कपड़ा बांधा। मगर तब अधिक खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने अतुल के मोबाइल से उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर मृतक युवक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। अतुल का शव देखकर मां, पत्नी और 8 साल की बेटी फूट-फूट कर रोने लगे। मृतक के भाई गोल्डी शर्मा ने बताया कि उसका भाई एक महीने पहले ही दिल्ली से सहारनपुर में शिफ्ट हुआ था। वह दिल्ली में सैमसंग की कंपनी में काम करता था।
Also Read
21 Nov 2024 07:13 PM
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ... और पढ़ें