सहारनपुर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। यह योजना 21 जुलाई से लागू होगी और दो चरणों में संचालित की जाएगी। प्रथम चरण 21 जुलाई की रात...
Kanwar Yatra 2024 : सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के लिए कई रूटों में किए गए बदलाव, जानिए नया डायवर्जन प्लान
Jul 16, 2024 16:18
Jul 16, 2024 16:18
रूट डायवर्जन का पहला चरण
22 जुलाई से 29 जुलाई तक जो वाहन भारी एवं मध्यम श्रेणी में आते हैं, उन्हें बाईपास से संचालित किया जाएगा। इसके अनुसार यातायात नियमित हसनपुर चौक, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक, और लिंक रोड के माध्यम से चुन्हेटी कट का प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की दिशा में जाने वाले वाहन आंबेडकर चौक, लिंक रोड, और भारत माता चौक के माध्यम से माहीपुरा चौक को पहुँचेंगे। सभी हल्के वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, ऑटो, और ई-रिक्शा 22 जुलाई से 29 जुलाई के बीच मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ से जाएंगे।
रूट डायवर्जन का दूसरा चरण
बता दें कि सभी भारी और मध्यम वाहन को शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा खाद्य पदार्थ ले जाने वाले वाहनों को सरसावा बाईपास, बैंगनी फाटक, चिलकाना होते हुए निकाला जाएगा। सभी प्रकार के हल्के वाहन कांवड़ रूट छोड़कर चलाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर में आ रहे कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए ही हल्के वाहनों को कांवड़ मार्ग क्रास कराया जाएगा। इसके अलावा 29 जुलाई से चार अगस्त तक आंबेडकर चौक से कांवड़ मार्ग को क्रास कर सकेंगे।
इस तरह होगा रूट डायर्वजन
- सहारनपुर से गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन को नानौता, जलालाबाद, तीतरों, गंगोह से करनाल और सरसावा से यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत से निकाला जाएगा। इसी मार्ग से वापसी होगी।
- देवबंद से गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बड़गांव, नानौता, जलालाबाद, तीतरों, गंगोह, करनाल होकर निकलेंगे।
- सहारनपुर से दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाली हल्के वाहन गागलहेड़ी, नागल, देवबंद, रोहाना कलां होकर चलेंगे।
- सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ जाने हल्के वाहनों को सहारनपुर बाईपास से कोलकी कट, नागल, रोहाना कलां से रामपुर तिराहा होकर निकाला जाएगा। भारी वाहन इस मार्ग पर बंद रहेंगे।
- सहारनपुर से यमुनानगर, अंबाला जाने वाले वाहनों को देहरादून अंबाला हाईवे से सरसावा चौकी, शाहजहापुर से निकाला जाएगा। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से निकलेंगे।
- सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन 14 जुलाई से 21 जुलाई तक सहारनपुर बाईपास से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, भगवानपुर, रुड़की, होकर जाएंगे। इसके बाद भारी वाहन 21 जुलाई से चार अगस्त तक सहारनपुर बाईपास से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, चौकी मोहंड, आशारोड़ी चौकी, देहरादून, हरिद्वार निकलेंगे। इसी मार्ग से वापस होंगे।
- सहारनपुर से देहरादून जाने वाले भारी वाहन देहरादून-अंबाला हाईवे (सहारनपुर बाईपास) से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, मोहंड चौकी, आशारोड़ी चौकी होकर देहरादून पहुंचेंगे। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से संचालित होंगे।
- सहारनपुर से शामली की ओर जाने वाले भारी वाहन रामपुर मनिहारान, नानौता, जलालाबाद होकर जाएंगे। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से चलेंगे।
22 जुलाई से चार अगस्त से देहरादून रोडवेज बस स्टैंड से हरिद्वार, देहरादून, मेरठ, दिल्ली जाने वाली बसें कांशीराम अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी, जिन्हें दिल्ली रोड से चुनहेटी कट से बाईपास होते हुए चलाया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, गंगोह, नकुड़ जाने वाली रोडवेज बसें मानकमऊ बस स्टैंड से कुम्हारहेड़ा कट से बाईपास होते हुए संचालित होंगी।
अंतिम चरण का डायवर्जन प्लान
काली नदी से सरसावा बाईपास कांवड़ मार्ग है। यहां पर डाक कांवड़ सबसे अधिक गुजरती हैं, इसलिए सभी वाहनों को प्रतिबंध किया जाएगा। इसके साथ ही आटो, ई-रिक्शा, बाइक को भी बंद किया जाएगा। इनके जाने के लिए घंटाघर चौक, आंबेडकर चौक, दर्पण तिराहे वाले रास्ते खुल रहेंगे। नोडल अधिकारी कांवड़ यात्रा, एसपी ट्रैफिक, सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। रूट डावर्जन प्लान तैयार किया गया है। दो चरणों में रूट डायवर्ट किया जाएगा। शहर में इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें