Lok Sabha Chunav 2024 : इमरान मसूद के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा शिकायत पत्र, ये है पूरा मामला

इमरान मसूद के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा शिकायत पत्र, ये है पूरा मामला
UPT | Imran Masood

Apr 13, 2024 10:41

सहारनपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के खिलाफ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा कि इस चुनाव में भाजपा अगर दुबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना...

Apr 13, 2024 10:41

Short Highlights
  • 'अगर बीजेपी आई तो मेरा, तुम्हारा इलाज करेगी': इमरान
  • बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की इमरान मसूद की शिकायत
  • इमरान मसूद के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गयी है
Saharanpur News : यूपी में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इस चरण में सहारनपुर समेत 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। सहारनपुर सीट पर कांग्रेस ने इमरान मसूद को टिकट दिया है। इसलिए इमरान अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रचार के दौरान इमरान ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच बीजेपी ने इमरान मसूद के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इमरान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गयी है। बीजेपी ने शिकायत पत्र में क्या लिखा
सहारनपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के खिलाफ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने इस संबंध में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि सहारनपुर सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को अपने वक्तव्य के द्वारा भड़काया गया, इन्होंने अपनी सभा में वर्ग विशेष को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'इस चुनाव में भाजपा अगर दुबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना' यह बयान मीडिया में उपलब्ध है और मीडिया द्वारा प्रसारित भी किया जा रहा है। इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल उत्पन्न कर उन्हें अन्य वर्गों से लड़वाने और संघर्ष के लिए उत्तेजित कर मतदान को हिंसा के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता और विभिन्न अन्य कानूनों का घोर उल्लंघन है। बीजेपी ने की विधिक कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपील करते हुए कहा कि इमरान मसूद अपने बयान से एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर उन्हें अन्य वर्गों से लड़वाने और संघर्ष के लिए उत्तेजित कर मतदान को हिंसा के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि आदर्श आचार संहिता और विभिन्न अन्य कानूनों का घोर उल्लंघन है। इसको लेकर बीजेपी ने इमरान मसूद के खिलाफ सुसंगत विधिक कार्रवाई करने की अपील की है। जिससे लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और सुचितापूर्ण संपन्न हो सके।

इमरान अपने विवादित बयान पर बोले
वहीं कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि मैंने क्या बुरा कहा हैं कि इस देश में डरकर रहना भी बुरा हैं क्या... मैं डर के रहने की बात कह रहा हूं। बीजेपी बोखला गई। साथ ही उन्होंने त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में जाने को लेकर कहा धार्मिक स्थल सबके जो मुझे जहां बुलाएगा सब जगह जाऊंगा।

Also Read

किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

20 Sep 2024 12:48 AM

शामली Shamli News : किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

शामली जिले में गन्ना समिति के डेलीगेट चुनाव को लेकर किसानों के बीच भारी हंगामा हो गया। गन्ना समिति के चुनावों में शामली क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों को मतदाता सूची में मृत दर्शाते हुए उनके नाम काट दिए गए। और पढ़ें