सहारनपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के खिलाफ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा कि इस चुनाव में भाजपा अगर दुबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना...
Lok Sabha Chunav 2024 : इमरान मसूद के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा शिकायत पत्र, ये है पूरा मामला
Apr 13, 2024 10:41
Apr 13, 2024 10:41
- 'अगर बीजेपी आई तो मेरा, तुम्हारा इलाज करेगी': इमरान
- बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की इमरान मसूद की शिकायत
- इमरान मसूद के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गयी है
बीजेपी ने शिकायत पत्र में क्या लिखाइंडी अलायंस के संयुक्त प्रत्याशी इमरान मसूद ने प्रचार के दौरान बीजेपी को घेरने की कोशिश की... वीडियो वायरल@Imranmasood_Inc #Shaharanpur #इमरान_मसूद @BJP4UP @INCIndia #viralvideo pic.twitter.com/HV31LepMJ0
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 13, 2024
सहारनपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के खिलाफ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने इस संबंध में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि सहारनपुर सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को अपने वक्तव्य के द्वारा भड़काया गया, इन्होंने अपनी सभा में वर्ग विशेष को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'इस चुनाव में भाजपा अगर दुबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना' यह बयान मीडिया में उपलब्ध है और मीडिया द्वारा प्रसारित भी किया जा रहा है। इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल उत्पन्न कर उन्हें अन्य वर्गों से लड़वाने और संघर्ष के लिए उत्तेजित कर मतदान को हिंसा के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता और विभिन्न अन्य कानूनों का घोर उल्लंघन है।
बीजेपी ने की विधिक कार्रवाई की मांगइमरान मसूद के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखी चिठ्ठी@Imranmasood_Inc @Imranmasood_Inc #Shaharanpur #इमरान_मसूद @BJP4UP @INCIndia#viralvideo #LokSabaElection2024 #ImranMasood #electioncommissioner @ECISVEEP @BJP4India pic.twitter.com/fuFGPpLIFZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 13, 2024
बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपील करते हुए कहा कि इमरान मसूद अपने बयान से एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर उन्हें अन्य वर्गों से लड़वाने और संघर्ष के लिए उत्तेजित कर मतदान को हिंसा के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि आदर्श आचार संहिता और विभिन्न अन्य कानूनों का घोर उल्लंघन है। इसको लेकर बीजेपी ने इमरान मसूद के खिलाफ सुसंगत विधिक कार्रवाई करने की अपील की है। जिससे लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और सुचितापूर्ण संपन्न हो सके।
इमरान अपने विवादित बयान पर बोले
वहीं कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि मैंने क्या बुरा कहा हैं कि इस देश में डरकर रहना भी बुरा हैं क्या... मैं डर के रहने की बात कह रहा हूं। बीजेपी बोखला गई। साथ ही उन्होंने त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में जाने को लेकर कहा धार्मिक स्थल सबके जो मुझे जहां बुलाएगा सब जगह जाऊंगा।
वीडियो वायरल पर मीडिया से बात करते इमरान मसूद@Imranmasood_Inc @Imranmasood_Inc #Shaharanpur #इमरान_मसूद @BJP4UP @INCIndia #viralvideo #LokSabaElection2024 #ImranMasood pic.twitter.com/qrp406tFhx
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 13, 2024
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें