मौके से दो बकरिया गायब थी। बकरियों का गला रेतकर और पेट फाड़कर हत्या कर दी गई थी। मौके पर चारों और खून देख सुहेब की चीख निकल गई।
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर के मोरना में 10 बकरियों की गला रेतकर नृशंस हत्या, पांच के खिलाफ तहरीर
Jul 01, 2024 23:54
Jul 01, 2024 23:54
- सुबह चारा डालने पहुंचा मालिक तो मृत मिली बकरियां
- ककरौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- बकरियों के क्षत विक्षत शव इधर-उधर पड़े मिले
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई
थाना ककरौली क्षेत्र के कम्हेडा गांव निवासी सुहेब सुबह अपनी बकरियों को चारा डालने घेर में गया था। वह जब घेर में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी 10 बकरियों के शव क्षत-विक्षत इधर-उधर पड़े थे। मौके से दो बकरिया गायब थी। बकरियों का गला रेतकर और पेट फाड़कर हत्या कर दी गई थी। मौके पर चारों और खून देख सुहेब की चीख निकल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बकरियों के शवों का पोस्टमार्टम
बकरियों की हत्या की सूचना पर ककरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया। बकरियों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें गड्ढे में दबा दिया गया। सीओ रवि शंकर मिश्रा ने मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कही है।
Also Read
12 Dec 2024 01:30 AM
सहारनपुर में नगर निगम की ओर से संपत्तियों पर किए गए सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया। और पढ़ें