मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लॉक के टोड़ा भनवाड़ा बिजली ऑफिस में रविवार को बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ा बवाल हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया...
मुजफ्फरनगर में बिजली आपूर्ति को लेकर बवाल : पूर्व प्रधान और एसएसओ के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर
Dec 15, 2024 16:12
Dec 15, 2024 16:12
बिजली आपूर्ति की शिकायत लेकर पहुंचे थे पूर्व प्रधान जाहिद
रतनपुरी थाना क्षेत्र के टोड़ा भनवाड़ा बिजलीघर में पूर्व प्रधान जाहिद बिजली आपूर्ति की शिकायत लेकर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान बिजलीघर के एसएसओ मोहन और जाहिद के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते बिजलीघर में अफरा-तफरी मच गई और स्थिति जंग के मैदान जैसी हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
दोनों पक्षों ने इस घटना की तहरीर दर्ज कराई है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
सीओ का बयान
मारपीट का वीडियो संज्ञान में आने के बाद बुढ़ाना के सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी पक्ष को दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Dec 2024 05:35 PM
सहारनपुर जिले में एक शर्मनाक घटना हुई, जिसमें मुस्लिम युवतियों को एक हिंदू लड़के के साथ देखे जाने के संदेह में उनका हिजाब हटाया गया और मारपीट की गई... और पढ़ें