मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 27 वर्षीय युवती की हत्या उसके सगे मामा भारतवीर और उसके दो बेटों ने गोली मारकर कर दी...
मामा और भाइयों ने युवती की ली जान : इस कारण की हत्या, शव को ठिकाने लगाते वक्त पुलिस ने दबोचा
Nov 09, 2024 15:03
Nov 09, 2024 15:03
गहने और पैसों को लेकर हुआ विवाद
मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी। 10 साल पहले मृतका के पिता अनिल चौधरी का निधन हो गया था। जिसके बाद करीब 22 बीघा जमीन की बिक्री के रुपये और गहने भी मामा के घर रखे हुए थे। हिमांशी ने हाल ही में विनीत कुमार के साथ कोर्ट मैरिज की थी। दोनों परिवारों के बीच 12 नवंबर को अरेंज मैरिज सहमति बनी थीं। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। हिमांशी ने अपने मामा से रुपये और गहने मांगे तो विवाद हो गया।
शव को कार में छोड़ भागे आरोपी
स्थानीय निवासियों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो किसी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस आता देख हत्यारों के हाथ पांव फूल गए और वह गांव के बाहर ही कार में शव को छोड़कर भाग गए। पुलिस के अनुसार हिमांशी को दो गोलियां मारी गईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विनीत की तहरीर के आधार पर हिमांशी के मामा भारतवीर और उसके बेटों मुकुल और अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पैसों को लेकर खराब हुई मामा की नीयत
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हिमांशी के पिता अनिल चौधरी का निधन दस साल पहले हुआ था। उनकी मौत के बाद हिमांशी के हिस्से में 30 बीघा जमीन आई थी। उसकी मां कविता ने मायके पक्ष का सहारा लिया। खेती बेच पैसा भाई के पास रख दिया। जमीन बेचने के बाद मां-बेटी रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर आ गईं और खतौली के दयालपुरम में एक नया मकान भी बनवाया। हिमांशी ने विनीत से अक्टूबर में कोर्ट मैरिज कर ली। इससे मामा खुश नहीं था, लेकिन दोनों परिवार की सहमित के बाद 12 नवंबर को शादी होनी थी। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत गाजियाबाद के वसुंधरा में शादी की शॉपिंग के लिए जाने वाले थे। शादी गाजिया बाद में ही होने वाली थी।
विनीत को कॉल कर बताया था जान का खतरा
हिमांशी को अपनी हत्या का खतरा कई दिनों से लग रहा था। उसने यह बात विनीत को भी बताई भी थी। शुक्रवार सुबह भी उसने कॉल कर बताया था। शुक्रवार को उसने रुपये और जेवर मांगे तो विवाद हो गया। विनीत ने कई बार कॉल की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
युवती के ताऊ ने भी दी थी तहरीर
मृतका हिमांशी के ताऊ मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि उसके छोटे भाई अनिल कुमार की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी व बेटी 18 माह से भारतवीर के घर गांव रसूलपुर कैलोरा में रह रही थी। उनकी भाभी अपनी 22 बीघा जमीन बेच कर डेढ करोड़ रुपये लेकर भारतवीर के पास रह रही थी। उधर थाना पुलिस का कहना है कि ताऊ के साथ युवती का विवाद चल रहा है। इसलिए युवती के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read
13 Nov 2024 09:07 PM
अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल ने आनलाइन वीसी में कहा कि अगर बंद मकानों से बिल नहीं वसूला जा रहा तो घर में आग लगा दो। अधीक्षण अभियंता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल को... और पढ़ें