मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में मतदान के समय भारी हंगामा हुआ, जिससे पूरे राज्य में हलचल मच गई...
मीरापुर उपचुनाव में बवाल : एसएचओ की पिस्टल, पथराव और मतदान में अराजकता...वोटिंग प्रतिशत 50 से भी कम
Nov 21, 2024 18:44
Nov 21, 2024 18:44
Muzaffarnagar News : मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में मतदान के समय भारी हंगामा हुआ, जिससे पूरे राज्य में हलचल मच गई। हंगामे में पथराव और लखनऊ और दिल्ली तक चर्चा का विषय बने एसओ राजीव शर्मा द्वारा महिला मतदाताओं पर पिस्टल तानने का मामला शामिल है। पुलिस ने इस घटना के बाद सपा और एआईएमआईएम के 28 नामजद कार्यकर्ताओं और 120 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन आरोपियों पर सात क्रिमिनल लॉ एक्ट समेत कुल 15 धाराएं लगाई गई हैं।
मतदान 50 प्रतिशत से भी कम
ककरौली में कुल नौ मतदान बूथ थे, जिनमें से सात बूथों पर मतदान प्रतिशत 50 फीसदी भी से कम रहा। इनमें से चार बूथों पर तो मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत से भी नीचे दर्ज किया गया, जो कि पिछले चुनावों के मुकाबले बहुत कम था। मतदान केंद्रों में किसान इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालयों को बनाया गया था, जहां सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया। इसके चलते पुलिस पर पथराव हुआ और एसओ का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिससे मामला और गरमा गया।
कहां-कितना मतदान
मतदान प्रतिशत की बात करें तो किसान इंटर कॉलेज के विभिन्न कक्षों में 33.70% से लेकर 44.16% तक मतदान हुआ। प्राथमिक विद्यालयों में भी मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा, जहां कक्ष एक में 55.64% और कक्ष चार में 37.82% मतदान दर्ज हुआ। इन आंकड़ों से साफ है कि मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा, जिसके कारण विवाद और हंगामे का माहौल बना।
सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
इस उपचुनाव में सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता आपस में वोट डालने को लेकर झगड़ा कर रहे थे, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ गई। इसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस पर पथराव के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया, जिसमें एसओ राजीव शर्मा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान वाहनों में फंसी महिलाएं और बच्चे भी डर के मारे चीख रहे थे।
सपा के कई कार्यकर्ता नामजद
ककरौली के इस विवाद में पुलिस ने सपा के शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना, अव्वलीन, तोहिदा, तंजीला, सद्दाम, शादाब, औरंगजेब और एआईएमआईएम के अजीम, दीनू, गुलेशर, शाह नजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान, सद्दाम, अनीस, मौसम, नजर जैसे कार्यकर्ताओं को नामजद किया है।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, जटवाड़ा चौकी प्रभारी के प्रसाद ने ककरौली थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर वोट डालने को लेकर झगड़ रहे थे, जिसके बाद स्थिति बिगड़ी और हिंसा फैल गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में उपचुनाव खत्म होते ही वाहन मालिकों को झटका : पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, टैक्सी किराए में बढ़ोतरी की संभावना
Also Read
21 Nov 2024 07:13 PM
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ... और पढ़ें