मुजफ्फरनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया। रैली में जयंत ने कहा कि विपक्षी दलों की मंशा थी कि...
मुजफ्फरनगर में गरजे जयंत चौधरी : बोले- विपक्ष चाहता था त्योहारों के बीच चुनाव, योगी की जमकर की तारीफ
Nov 08, 2024 14:55
Nov 08, 2024 14:55
जयंत चौधरी ने सीएम की तारीफ
अपने भाषण में जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि "योगी कोई भी अनैतिक कार्य नहीं करते हैं। उनके इस बयान का उद्देश्य शायद यह था कि वह किसी भी तरह के राजनीतिक हथकंडों से दूर हैं और उनकी सरकार अपने कार्यों में पारदर्शी और सही है। चौधरी ने आगे कहा कि यह किसानों का क्षेत्र है। यहां के लोग खेतों में दिन-रात काम करते हैं और पूरे देश को अन्न प्रदान करते हैं। यह क्षेत्र न केवल कृषि में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने किसान भाइयों की कठिन मेहनत को सराहा और कहा कि इस क्षेत्र की पहचान हमेशा से ही किसानों के संघर्ष और परिश्रम से जुड़ी रही है।्र
किसानों के हक का लिया संकल्प
इस अवसर पर जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के नेतृत्व में किसानों के हक में आवाज उठाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं और स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए यह भी कहा कि वह किसानों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उनकी पार्टी और समर्थक किसानों के पक्ष में हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और एकजुट होकर क्षेत्रीय विकास और किसानों की भलाई के लिए काम करेंगे। चौधरी ने सभी निवासियों से आगामी चुनाव में समर्थन देने की अपील की।
Also Read
8 Nov 2024 03:07 PM
कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए, योगी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के हालिया प्रस्ताव का जिक्र किया, जिसमें अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात की गई थी। उन्होंने इसे आतंकवाद की जड़ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ... और पढ़ें