स्टंटबाजी में युवक पहुंचा जेल : रेलवे इंजन को बाइक से खींचते हुए वीडियो वायरल

रेलवे इंजन को बाइक से खींचते हुए वीडियो वायरल
UPT | Reel Video

Sep 05, 2024 15:18

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विपिन के साथ वीडियो में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

Sep 05, 2024 15:18

Muzaffarnagar News : मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा कई बार खतरनाक हरकतें करने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में सामने आया, जहां एक युवक ने रेलवे इंजन को बाइक से खींचने का स्टंट किया। देवबंद से रुड़की के बीच बनी रेलवे लाइन पर खड़े एक खाली इंजन को अपनी बाइक से खींचते हुए युवक ने वीडियो बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस स्टंटबाजी के चलते मुजफ्फरनगर की आरपीएफ ने देवबंद निवासी आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।

खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया
आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीत गौतम के अनुसार, देवबंद के मझोला गांव निवासी 20 वर्षीय विपिन कुमार, जिसने पंकज के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी, ने इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया। उसने रेलवे लाइन पर खड़े इंजन को अपनी बाइक से खींचने का प्रयास किया और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।



वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विपिन के साथ वीडियो में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

Also Read

2022 के चुनाव उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

13 Sep 2024 12:02 PM

मुजफ्फरनगर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी : 2022 के चुनाव उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम से संबंधित मुकदमों में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं... और पढ़ें