NHRC में मुजफ्फनगर पुलिस के खिलाफ केस : दुकानों पर नाम लिखने का जारी हुआ था आदेश, छिड़ा सियासी घमासान

दुकानों पर नाम लिखने का जारी हुआ था आदेश, छिड़ा सियासी घमासान
UPT | NHRC में मुजफ्फनगर पुलिस के खिलाफ केस

Jul 18, 2024 14:31

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों, ढाबा और होटलों पर संचालकों और प्रोपराइटर के नाम लिखने का आदेश जारी हुआ था। लेकिन अब इस पूरे मसले पर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है।

Jul 18, 2024 14:31

Short Highlights
  • NHRC में मुजफ्फनगर पुलिस के खिलाफ केस
  • दुकानों पर नाम लिखने का दिया था आदेश
  • विपक्ष ने मामले पर सरकार को घेरा
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों, ढाबा और होटलों पर संचालकों और प्रोपराइटर के नाम लिखने का आदेश जारी हुआ था। लेकिन अब इस पूरे मसले पर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की गई है। वहीं अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है।

जानिए क्या है मुजफ्फरनगर पुलिस का आदेश
दरअसल 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस यात्रा के लिहाज से मुजफ्फरनगर काफी महत्वपूर्ण है। कांवड़ यात्रा का करीब 240 किलोमीटर का रूट मुजफ्फनगर में पड़ता है। पुलिस का कहा है कि दुकान, ठेले, होटल, ढाबे इत्यादि जहां से भी खान-पान की चीजें खरीदी जा सकती हों, इन पर प्रोपराइटर या काम करने वाले अपना नाम लिखकर टांग दें, ताकि शिवभक्तों को कोई कंफ्यूजन न हो। पुलिस के आदेश के बाद कई दुकानों और ठेलों पर नाम लिखकर टांग भी दिया गया है।
 
विपक्ष ने सरकार को घेरा
पुलिस के इस आदेश पर सियासी गलियारों में युद्ध छिड़ गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा- 'और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं।' वहीं असदु्द्दीन ओवैसी ने इसका विरोध करते हुए लिखा- 'उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के अनुसार अब हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा ताकि कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ न खरीद ले। इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथाइड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम Judenboycott था।'

टीएमसी ने भी दर्ज कराया विरोध
इस पूरे मसले पर टीएमसी ने मुजफ्फरनगर पुलिस की मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। पार्टी की सांसद  महुआ मोइत्रा ने कहा- 'अब आगे क्या? क्या मुसलमानों को अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ेगा। अगली बार कांवड़िये को किसी डॉक्टर या खून की जरूरत पड़ेगी, तो दूसरे कांवड़िये को ढूंढना पड़ेगा। यह गैरकानूनी और असंवैधानिक है।' वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसका विरोध करते हुए लिखा कि 'उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान की मुंह जुबानी सुनिए कह रहे हैं कि कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है इसीलिए सभी होटल वाले फल वाले या रेहड़ी दुकानदार अपने-अपने दुकानों प्रतिष्ठानों में अपना नाम अवश्य लिखवाये जिससे कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदने में कोई संदेह  ना रहे और बाद में किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप ना हो! यह वयान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (1)  एव अनुच्छेद 15 (2) ’क’  धर्म ,मूलवंश ,जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव न करने का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है सांप्रदायिक सौहार्द तोड़ने वं संविधान विरोधी आचरण करने वाले पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के खिलाफ  प्रदेश एवं केंद्र की सरकार से अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग करता हूं।'

Also Read

डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना में हाजिर होने का दिया निर्देश

21 Dec 2024 02:14 AM

सहारनपुर Saharanpur News : डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना में हाजिर होने का दिया निर्देश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एसएसपी सहारनपुर को नोटिस जारी की है। व्यक्तिगत हलफनामे में.... और पढ़ें