इसके अलावा अयोध्या, प्रयागराज और बनारस तक रोडवेज बसों का संचालन मेरठ होते हुए किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे मेरठ के श्रद्धालुगण भी रोडवेज बस की अयोध्या, प्रयागराज और बनारस की धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
बदलता उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी कटरा तक होगा यूपी रोडवेज बस का संचालन
Jan 19, 2025 09:49
Jan 19, 2025 09:49
- माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा
- वृंदावन, अयोध्या और प्रयागराज के लिए भी चलेगी बस
- मेरठ होते हुए अयोध्या और प्रयागराज जाएंगी रोडवेज बस
प्रमुख तीर्थस्थलों तक आसानी से पहुंचने के लिए बसों के संचालन का फैसला
इसके अलावा मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो ने मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं को प्रमुख तीर्थस्थलों तक आसानी से पहुंचने के लिए बसों के संचालन का फैसला किया है। इस कड़ी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुजफ्फरनगर से जम्मू के कटरा तक रोडवेज बस का संचालन शुरू करने के लिए सर्वे शुरू किया गया है।
अयोध्या, प्रयागराज, बनारस और व़ृंदावन के लिए रोडवेज बस
मुजफ्फरनगर डिपो से अयोध्या, प्रयागराज, बनारस और व़ृंदावन के लिए रोडवेज बसों को संचालन किया जाएगा। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर डिपो ने सबसे पहले जम्मू कटरा तक के लिए रोडवेज बसों के संचालन की शुरूआत की है। इस बारे में जम्मू काश्मीर रोडवेज अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। परमिट मिलने के बाद रोडवेज बस का संचालन शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Weather News : धूप में ठंड का अहसास, इन जिलों में दो दिन बारिश के आसार
मुजफ्फरनगर से चलकर पहले हरिद्वार और वहां से कटरा के लिए रवाना
जम्मू कटरा जाने वाली ये रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से चलकर पहले हरिद्वार और वहां से कटरा के लिए रवाना की जाएगी। इसके अलावा अयोध्या, प्रयागराज और बनारस तक रोडवेज बसों का संचालन मेरठ होते हुए किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे मेरठ के श्रद्धालुगण भी रोडवेज बस की अयोध्या, प्रयागराज और बनारस की धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। मुजफ्फरनगर के जनप्रतिनिधि और श्रद्धालुगण काफी समय से धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बस की सुविधा की मांग कर रहे थे।