कांवड़ यात्रा के दौरान पहली बार वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिससे कि जाम में फंसे गंभीर मरीजों को गंगा और गंगनहर के जरिए नजदीक के अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
Kanwar Yatra-2024 : कांवड़ यात्रा के दौरान पहली बार वाटर एंबुलेंस, शिवभक्तों पर होगी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
Jul 14, 2024 02:54
Jul 14, 2024 02:54
- कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार में किए जा रहे विशेष इंतजाम
- जाम में फंसे मरीज को वाटर एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया जाएगा अस्पताल
- मेरठ-हरिद्वार मार्ग पर हेलिकॉप्टर से होती रहेगी गुलाब के फूलों की वर्षा
कांवड़ मेले में पहली बार वाटर एंबुलेंस
इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान पहली बार वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिससे कि जाम में फंसे गंभीर मरीजों को गंगा और गंगनहर के जरिए नजदीक के अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ-हरिद्वार हाइवे पर शिव भक्तों के ऊपर हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कर रहे कांवड़ यात्रा तैयारी की समीक्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा के तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। कांवड़ यात्रा के दौरान स्थायी प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से भी नियमित निगरानी
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से नियमित निगरानी रखी जाएगी। बाइपास और वैकल्पिक मार्गों के लिए साइन बोर्ड के माध्यम से कांवड़ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी। कांवड़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरंतर दोनों राज्य समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं।
पेयजल, यात्री शेड, लाइट, मेडिकल सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था
कांवड़ यात्रा से पहले कांवड़ पटरी के सौंदर्यीकरण आदि मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्ग पर यात्री शेड, शौचालयों, स्नान घरों, स्वच्छ पेयजल, मेडिकल सुविधाओं और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था होगी। यात्रा मार्ग एवं हरिद्वार क्षेत्र में स्थित होटलों ढाबों में भोजन की गुणवत्ता के लिए गुणवत्ता चेकिंग अभियान नियमित चलाया जाएगा।
Also Read
10 Sep 2024 01:06 PM
मोहम्मद सलीम ने हाल ही में अपने 20 साल पुराने रेस्तरां का नाम बदलकर 'सलीम ढाबा' रख दिया है। यह फैसला उन्होंने स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद लिया... और पढ़ें