मुजफ्फरनगर में मुहर्रम के अधिकतर जुलूस शिव चौक से गुजरते हैं। पुलिस ने मुहर्रम जुलूस के दृष्टिगत यहां कंटीले तारों की बेरिकेडिंग लगाई है।
कांवड़ यात्रा 2024 : कांवड़ियों के मार्ग पर ढाबों और होटलों पर प्रोपराइटर और संचालकों के नाम लिखने के आदेश
Jul 17, 2024 12:43
Jul 17, 2024 12:43
- एसएसपी मुजफ्फरनगर ने दिए ढाबा और होटल संचालकों को आदेश
- पुलिस ने हाईवे और शहर में आदेश का पालन कराना शुरू किया
- जिले में कांवड़ यात्रा का मार्ग 240 किलोमीटर का
कांवड़ यात्रा का मार्ग 240 किमी के दायरे में फैला
मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा पुरकाजी के गांव भूराहेड़ी चेकपोस्ट से खतौली के भंगेला और बुढ़ाना, फुगाना, तितावी थानों की सीमा तक है। मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा का मार्ग 240 किमी के दायरे में फैला हुआ है। हरिद्वार से आते समय हाईवे 58 पर काफी संख्या में होटल और ढाबे हैं। जिसमें दूसरे समुदाय केे लोगों के ढाबे व होटल भी हैं। इन होटलों और ढाबों पर प्रोपराइटर व उनके संचालकों के नाम नहीं लिखे हुए थे। इससे ऐसी जगहों पर कांवड़ियों के रुकने की संभावना बन रही थी।
संचालकों के नाम लिखे जाने जरूरी
इसके चलते एसएसपी अभिषेक सिंह ने ये आदेश जारी किए हैं कि सभी होटल व ढाबों पर प्रोपराइटर व संचालकों के नाम लिखे जाने जरूरी हैं। जिससे कि किसी प्रकार का कोई भ्रम न पैदा हो सके। एसएसपी के आदेश पर नई मंडी, छपार व पुरकाजी, मंसूरपुर और खतौली आदि थानों की पुलिस ने आदेश पर अमल के लिए कार्रवाई शुरू करा दी। शहर में मीनाक्षी चौक के पास फल बेचने वाले लोगों के ठेलों पर नाम वाले पोस्टर चस्पा कराए गए हैं।
शिव चौक पर कंटीले तारों से बेरिकेडिंग
मुजफ्फरनगर में मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने शिव चौक पर कंटीले तार लगाए हैं। सीओ व्योम बिंदल ने बताया कि एहतियात के तौर पर व्यवस्था लागू की गई है। मुजफ्फरनगर में मुहर्रम के अधिकतर जुलूस शिव चौक से गुजरते हैं। पुलिस ने मुहर्रम जुलूस के दृष्टिगत यहां कंटीले तारों की बेरिकेडिंग लगाई है। आज बुधवार को यहां से मोहर्रम का बड़ा जुलूस निकलेगा। ऐसे में पुलिस एहतियात बरत रही है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें