नोमान मसूद ने शिवलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान : इमरान मसूद ने बताया जिसे गलत, कहा- यह काम हमारा नहीं

इमरान मसूद ने बताया जिसे गलत, कहा- यह काम हमारा नहीं
UPT | Symbolic Image

Aug 03, 2024 12:58

सहारनपुर में गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद द्वारा शिवलिंग के बारे में दिए गए बयान ने तात्कालिक रूप से विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान से स्थानीय राजनीतिक माहौल...

Aug 03, 2024 12:58

Saharanpur News : सहारनपुर में गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद द्वारा शिवलिंग के बारे में दिए गए बयान ने तात्कालिक रूप से विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान से स्थानीय राजनीतिक माहौल गरमा गया है। हालांकि, उनके भाई और सांसद इमरान मसूद ने इस बयान को गलत ठहराया है और कहा कि यह काम हमारा नहीं, बल्कि धर्म का ज्ञान रखने वालों का है।

‘जन्नत का पत्थर माना जाता’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नोमान मसूद ने शिवलिंग और हजरे असवद के बीच तुलना की है। उन्होंने कहा कि जिसे हिंदू धर्म में शिवलिंग कहा जाता है। वह वास्तव में हजरे असवद (सफेद पत्थर) है। जिसे जन्नत का पत्थर माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पत्थर शिव जी स्वर्ग से लाए थे और इसे शिवलिंग के नाम से जाना जाता है। वहीं हजरे असवद वह पत्थर है, जिसे हज़रत आदम जन्नत से पृथ्वी पर लाए थे।
 
इमरान मसूद ने कहा...
इस बयान ने धार्मिक और सामाजिक समुदायों में हंगामा पैदा कर दिया। इसे लेकर सांसद इमरान मसूद ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। इमरान मसूद ने कहा कि उनका और उनके भाई का काम आरोप-प्रत्यारोप में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने भाई के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और इसे नकारात्मक टिप्पणी के रूप में देखा जा सकता है। इमरान मसूद ने जोर देते हुए कहा कि उनका मुख्य ध्यान संसदीय कार्यों और जनता की सेवा पर होना चाहिए न कि इस तरह की बयानबाजी पर। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से दूर रहना चाहिए और सबको धर्म और उसके ज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों की बातों पर ध्यान देना चाहिए।

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें