advertisements
advertisements

Saharanpur News : गेंहू उत्पादन में सहारनपुर ने तोड़ा पिछले पांच साल का रिकार्ड

गेंहू उत्पादन में सहारनपुर ने तोड़ा पिछले पांच साल का रिकार्ड
UPT | सहारनपुर में गेंहू की क्रॉप कटिंग करते किसान।

May 03, 2024 14:44

उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई के चलते जिले में गत वर्ष की तुलना में इस बार गेहूं उत्पादकता में 1.83 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की वृद्धि होने की संभावना...

May 03, 2024 14:44

Short Highlights
  • गेंहू उत्पादन से किसान हुए खुश 
  • गन्ना उत्पादन से मायूस थे किसान
  • इस बार उत्पादन बढ़कर 43.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
Saharanpur wheat production : सहारनपुर ​जिले में इस बार गेंहू उत्पादन ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार गेंहू का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 43.5 क्विंटल है। जिले के गेंहू के क्रॉप कटिंग के नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। जिससे किसानों को काफी राहत मिली है।   

मौसम की अनुकूलता और गेहू की उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई
इस बार सहारनपुर के किसान गन्ने की उत्पादकता कम रहने से परेशान थे। लेकिन किसानों को गेहूं की बढ़ी उत्पादकता ने अब राहत प्रदान की है। मौसम की अनुकूलता और गेहू की उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई के चलते जिले में गत वर्ष की तुलना में इस बार गेहूं उत्पादकता में 1.83 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की वृद्धि होने की संभावना है। गेहूं के 3508 में से 3357 क्राॅप कटिंग के नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार गेहूं की औसत उत्पादकता ने पिछले पांच साल के उत्पादकता का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले साल सीजन में सहारनपुर की औसत उत्पादकता 41.67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रही थी। जो कि इस बार बढ़कर 43.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गई है।

जानिए कैसे निकाली जाती है गेंहू की उत्पादकता
कृषि विभाग विभिन्न फसलों की औसत उत्पादकता निकालने के लिए क्रॉप कटिंग कराते हैं। गेहूं उत्पादकता जांचने के लिए किसी गेंहू के खेत का चयन करते हैं। इसके बाद गेंहू के खेत से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सामने 43.5 वर्ग मीटर एरिया से गेहूं की फसल काटकर उत्पादकता निकालते हैं। इसका औसत निकालकर उत्पादकता तय किया जाता है। 

पिछले पांच सालों में गेहूं की औसत उत्पादकता प्रति हेक्टेयर

वर्ष --------- रकबा -------उत्पादकता
2019-20 -----111829 ------38.92
2020-21 -----112258 ------ 41.59
2021-22 -----112281 ----- 40.67
2022-23 ---- 111810 ------41.67
2023-24 ---- 111886 ------43.5 (अब तक)
 

Also Read

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 50वां जन्मदिन, अनाथ बच्चों को खिलाया खाना

19 May 2024 07:30 PM

मुजफ्फरनगर  Muzaffarnagar News : एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 50वां जन्मदिन, अनाथ बच्चों को खिलाया खाना

एक्टर के जन्मदिन के मौके पर'लिहाज फाउंडेशन' ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाया और बेहद सादगी से उनका जन्मदिन… और पढ़ें