Muzaffarnagar News : एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 50वां जन्मदिन, अनाथ बच्चों को खिलाया खाना

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 50वां जन्मदिन, अनाथ बच्चों को खिलाया खाना
UPT | एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी

May 20, 2024 17:44

एक्टर के जन्मदिन के मौके पर'लिहाज फाउंडेशन' ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाया और बेहद सादगी से उनका जन्मदिन…

May 20, 2024 17:44

Muzaffarnagar News : मशुहर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज  50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ। उन्हें अपने एक्टिंग कॉरियर में कई बार रिजेक्शंस का सामना करने के बाद आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर'लिहाज फाउंडेशन' ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाया और बेहद सादगी से उनका जन्मदिन मनाया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाजुद्दीन ने हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा छोटी भूमिकाओं से शुरू की। उन्हें पहली बार 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में देखा गया था। उनकी लीड रोल के तौर पर 2012 में प्रशांत भार्गव की फिल्म 'पतंग' थी। 

इन फिल्मों में किया काम 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद में 'ब्लैक फ्राइडे', 'कहानी', 'रमन राघव 2.0', 'द लंचबॉक्स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान', 'मांझी-द माउंटेन मैन', 'मंटो', 'ठाकरे' और 'हड्डी' जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म में 'सेक्रेड गेम्स' और ब्रिटिश 'मैकमाफिया' जैसे शो में भी काम किया है। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही क्राइम थ्रिलर 'सेक्शन 108' और 'नूरानी चेहरा' में नजर आएंगे।

Also Read

ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

15 Jan 2025 07:00 PM

मुजफ्फरनगर अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का विरोध : ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह... और पढ़ें