सहारनपुर में ट्रैक्टर चालक से एक लाख तीस हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है। जनपद के नकुड़ गांव टिडौली के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने...
सहारनपुर में दबंगों के हौसले बुलंद : कनपटी पर तमंचा लगाकर लाखों की लूट, यमुनानगर मंडी से घर लौट रहा था ड्राइवर
Dec 16, 2024 18:35
Dec 16, 2024 18:35
मंडी से गांव लौट रहा था ट्रैक्टर चालक
गांव नवाजपुर का रहने वाला जमशैद पुत्र अख्तर ने बताया कि रविवार रात वह यमुनानगर लक्कड़ मंडी में पोपुलर बेचकर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने गांव जा रहा था। रात करीब एक बजे जैसे ही वह अंबेहटा क्षेत्र में गांव टिडौली के पास पहुंचा तो पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। गाड़ी नहीं रोकने पर एक बदमाश ट्राली में चढ़ गया और ट्रैक्टर चालक के पास आकर कनपटी पर तमंचा लगा दिया।
यह भी पढ़ें : हीरे की घड़ी, सोने के कंगन : महाकुंभ में आ गए एनवायरमेंट बाबा....एक करोड़ पेड़ लगाने का दावा
जान से मारने की धमकी
बताया कि उक्त बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को एक ईंट भट्टे की तरफ मुड़वा लिया और पीछे बाइक पर आ रहे अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए लकड़ी बेचकर मिले एक लाख 30 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिये। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दिए। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : डिजिटल महाकुंभ : एआई चैटबॉट से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, हर सुविधा की जानकारी भी होगी उपलब्ध
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पीड़ित ने नकुड़ कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।