सहारनपुर में युवक के पीछे पड़ी नागिन : चार बार डंसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा, गांव में मची खलबली

चार बार डंसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा, गांव में मची खलबली
UPT | सहारनपुर में युवक के पीछे पड़ी नागिन

Nov 15, 2024 00:21

सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र के चिराऊ गांव में एक नागिन ने सभी को हैरान कर दिया है। गांव के निवासी गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे पिछले पांच दिनों से एक नागिन पड़ी हुई है।

Nov 15, 2024 00:21

Saharanpur News : सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र के चिराऊ गांव में एक नागिन ने सभी को हैरान कर दिया है। गांव के निवासी गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे पिछले पांच दिनों से एक नागिन पड़ी हुई है। इस दौरान नागिन ने गौरव को चार बार डंसा, जिससे उसके परिवार में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

नागिन ने खेत में किया हमला, सपेरे को भी बनाया निशाना
गौरव के परिजनों ने बताया कि पहली बार नागिन ने गौरव को खेत में उस समय काटा जब वह सिंचाई के लिए गया था। यह घटना तीन बार दोहराई गई, जिससे परिवार ने एक सपेरे को बुलाने का निर्णय लिया। सपेरे ने नागिन को पकड़कर गांव से दूर हिंडन नदी के पास छोड़ने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही सपेरा उसे छोड़ने के लिए झुका, नागिन ने उसे भी काट लिया और झाड़ियों में गायब हो गई।

गांव में दहशत का माहौल, झाड़-फूंक का सहारा
इस घटना के बाद से चिराऊ गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को गौरव जब दोबारा खेत में गया तो नागिन फिर से वहां पहुंच गई और उसे दोबारा डंसा। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले जाया। इलाज के साथ-साथ गौरव के परिवार ने झाड़-फूंक का भी सहारा लिया, लेकिन नागिन का पीछा नहीं छूटा है।

नागिन के पीछे पड़ने की वजह अब तक रहस्य
गांव के लोगों और गौरव के परिजनों के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण यह है कि यह नागिन गौरव के पीछे क्यों पड़ी है। गौरव को नागिन ने घर के पास भी देखा गया है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि कहीं कोई आध्यात्मिक या पारिवारिक कारण तो नहीं है। नागिन का इस तरह बार-बार हमला करना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।



सपेरे का भी हुआ इलाज, गांव में फैली अफवाहें
सपेरे ने खुद ही अपनी चिकित्सा की और बताया कि नागिन काफी आक्रामक थी। सपेरे का कहना है कि इस नागिन का व्यवहार सामान्य नहीं था। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई प्राचीन मान्यता या कोई पौराणिक कथा से जुड़ी घटना हो सकती है, जबकि कुछ इसे महज एक संयोग मान रहे हैं।

Also Read