'भाई चोर आ गए हैं, मुझे बचा लो': मैसेज भेजकर ट्रेन से लापता हुई युवती, परिवार में मचा हड़कंप

मैसेज भेजकर ट्रेन से लापता हुई युवती, परिवार में मचा हड़कंप
UPT | लापता युवती प्रियंका रावत

Jan 18, 2025 19:45

लखनऊ से 16 जनवरी को लुधियाना जा रही गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती के साथ घटी घटना ने हर किसी को चौंका दिया। उन्नाव की रहने वाली प्रियंका रावत नामक 21 वर्षीय युवती ट्रेन के एस5 कोच में सफर कर रही थी...

Jan 18, 2025 19:45

Saharanpur News : लखनऊ से 16 जनवरी को लुधियाना जा रही गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती के साथ घटी घटना ने हर किसी को चौंका दिया। उन्नाव की रहने वाली प्रियंका रावत नामक 21 वर्षीय युवती ट्रेन के एस5 कोच में सफर कर रही थी। रात के करीब 2 बजे प्रियंका ने अपने भाई आदित्य को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा कि कुछ लोग उसके पास आए हैं और उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। प्रियंका ने यह भी लिखा कि जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद प्रियंका का फोन स्विच ऑफ हो गया और परिवार में घबराहट फैल गई।

सहारनपुर से अचानक हुई गायब
वहीं प्रियंका के परिवार का कहना है कि युवती लखनऊ से चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी, लेकिन सहारनपुर में वह अचानक गायब हो गई। परिवार ने युवती के अपहरण की आशंका जताई है और रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस तक से मदद की गुहार लगाई है। प्रियंका का आखिरी संदेश मिलने के बाद आदित्य ने तुरंत रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका।

सहारनपुर रेलवे स्टेशन से पहले की दिखी लोकेशन
प्रियंका के भाई आदित्य ने बताया कि मैसेज आने के बाद परिवार बेहद चिंतित हो गया। उन्होंने कई बार प्रियंका को फोन करने की कोशिश की, लेकिन हर बार फोन स्विच ऑफ ही मिला। इसके बाद ट्रेन की लोकेशन ट्रैक की गई, तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन से पहले की लोकेशन दिखी। इस स्थिति ने प्रियंका के परिवार को और भी परेशान कर दिया क्योंकि कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

अब तक नहीं मिली कोई ठोस जानकारी
परिवार ने तुरंत उन्नाव के स्थानीय पुलिस स्टेशन, सहारनपुर और लखनऊ जीआरपी से संपर्क किया और तहरीर दी। इसके बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इस घटना ने रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की हकीकत को सामने ला दिया है। परिवार का कहना है कि इस मामले में तेज और प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि प्रियंका का जल्दी से जल्दी पता चल सके।

परिवार ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाया सवाल
इस घटना के बाद प्रियंका के परिवार का कहना है कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, क्योंकि यदि ट्रेन में छेड़छाड़ हो सकती है तो यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न होती हैं। जीआरपी सहारनपुर ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही प्रियंका का सुराग मिलेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में ब्लिंकिट : मेले में लगाया टेम्पररी स्टोर, 10 मिनट में मिलेगा पूजा सामग्री से लेकर संगम जल

Also Read

मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी कटरा तक होगा यूपी रोडवेज बस का संचालन

19 Jan 2025 09:49 AM

मुजफ्फरनगर बदलता उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी कटरा तक होगा यूपी रोडवेज बस का संचालन

इसके अलावा अयोध्या, प्रयागराज और बनारस तक रोडवेज बसों का संचालन मेरठ होते हुए किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे मेरठ के श्रद्धालुगण भी रोडवेज बस की अयोध्या, प्रयागराज और बनारस की धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। और पढ़ें