कांधला कस्बे के थाने में बुधवार को बिल्ली को लेकर दो पक्ष पुलिस के सामने ही एक दूसरे से उलझ गए। मोहल्ला मौलानान की तान्या और औरंगजेब ने बिल्ली पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया।
शामली में अनोखा मामला : बिल्ली के मालिकाना हक के लिए दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सुलझाया मामला
Dec 26, 2024 01:48
Dec 26, 2024 01:48
जानकारी के मुताबिक कांधला कस्बे के थाने में बुधवार को बिल्ली को लेकर दो पक्ष पुलिस के सामने ही एक दूसरे से उलझ गए। मोहल्ला मौलानान की तान्या और औरंगजेब ने बिल्ली पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया। बिल्ली को लेकर थाने में घंटों तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को बिल्ली का नाम पुकारने को कहा, जिस पर नाम पुकारते ही बिल्ली औरंगजेब के पास चली गई। पुलिस ने औरंगजेब को ही बिल्ली का असली मालिक मानते हुए उसकी सुपुर्दगी में दे दिया।
क्या है पूरा मामला
बुधवार को नगर के मोहल्ला मौलानान निवासी शकील की दो बेटी तान्या और सोनिया थाने पहुंचीं और तहरीर देकर बताया कि राजस्थान नस्ल की उनकी बिल्ली कई दिनों से गुम हो गई है। जिसे तलाश करने का भी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। अब उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है कि गंगेरु के रहने वाले औरंगजेब ने उनकी बिल्ली चुराई हुई है, बिल्ली उसी के पास है। पुलिस ने औरंगजेब को बिल्ली के साथ थाने बुलवाया। औरंगजेब मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। औरंगेजब परिवार के साथ थाने पर बिल्ली को लेकर पहुंचा। औरंगजेब ने पुलिस को बिल्ली अपनी बताई। कहा कि वह उसे राजस्थान से लेकर आया था। बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा । पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
इसके बाद पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर तान्या और औरंगजेब को बिल्ली का नाम लेकर पुकारने को कहा। तय किया गया कि नाम पुकराने पर बिल्ली जिसके पास जाएगी, वह बिल्ली का असली मालिक होगा। तान्या ने जो-जो कहकर बिल्ली को पुकाराते हुए अपने पास बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद औरंगजेब ने मैक्स नाम लेते हुए बिल्ली को बुलाया। जिस पर तुरंत ही बिल्ली उसके पास चली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के आधार पर औरंगजेब को ही मालिक मानते हुए बिल्ली को उसकी सुपुर्दगी में दे दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
Also Read
26 Dec 2024 01:07 PM
परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया 15-20% तक घटा दिया है। सहारनपुर से लखनऊ (वाया मेरठ) जाने वाली बसों का किराया 216 रुपये कम हुआ। सर्दियों में यात्रियों की कमी के चलते यह छूट 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी। और पढ़ें