महाकुंभ 2025 : केशव मौर्य का पलटवार, बोले- अखिलेश यादव पाप धोने को त्रिवेणी संगम में लगाएं डुबकी

केशव मौर्य का पलटवार, बोले- अखिलेश यादव पाप धोने को त्रिवेणी संगम में लगाएं डुबकी
UPT | केशव मौर्य-अखिलेश यादव

Dec 26, 2024 12:58

केशव मौर्य ने तंज कसते हुए कहा, 'सूप बोले तो बोले छलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद।' उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ मेले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार में अर्ध कुंभ 2019 में 24 करोड़ लोग आए थे, तब किसी को खरोंच तक नहीं आई। कोई असुविधा नहीं हुई।

Dec 26, 2024 12:58

Lucknow News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार के बाद गुरुवार को भी महाकुंभ की अव्यवस्था को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। अखिलेश यादव  ने ​बिजली के खंभों के बाद अब पांटून पूल पूरी तरह से नहीं लगाए जाने को लेकर निशाना साधा। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया और उन्हें महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों को धो डालने की नसीहत दे डाली।

2013 जितनी दुर्दशा कुंभ के इतिहास में कभी नहीं हुई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि वर्ष 2013 जनवरी में प्रयागराज कुंभ का आयोजन सपा सरकार में हुआ था। इतनी दुर्दशा कुंभ के इतिहास में कभी नहीं हुई थी। उसे कुंभ मेले की व्यवस्था अखिलेश यादव ने अपने चाचा मोहम्मद आजम खान को सौंप दी थी। तब आने वाले तीर्थ यात्रियों को दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ा था। उस दौरान कोई भी मैनेजमेंट नाम की चीज नहीं थी। कई तीर्थयार्थी मारे गए थे। 



सपा अध्यक्ष को कुंभ मेले पर बोलने का अधिकार नहीं
केशव मौर्य ने तंज कसते हुए कहा, 'सूप बोले तो बोले छलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद।' उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ मेले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार में अर्ध कुंभ 2019 में 24 करोड़ लोग आए थे, तब किसी को खरोंच तक नहीं आई। कोई असुविधा नहीं हुई। स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता सब कुछ थी, पूरा आयोजन बहुत व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

अखिलेश यादव चिंता नहीं करें, डुबकी लगाने आएं
उन्होंने कहा कि इस बार वर्ष 2025 महाकुंभ हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है। प्रदेश सरकार सारी व्यवस्थाएं कर रही हैं। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को चिंता नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर आपके मन में भाव आए, तो गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाइएगा। बहुत पाप किया है, वह सब धूल जाएंगे।

अखिलेश ने गुरुवार को फिर शेयर किया महाकुंभ की तैयारियों का वीडियो
वहीं सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन के रूप में लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें संवाददाता को पीडीए पत्रकार बताकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

पांटून पुल को लेकर सिर्फ 40 प्रतिशत ही हुआ काम
अखिलेश यादव ने कहा कि 22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह। मतलब साल भर की कवायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं। अर्थात लगभग 40 प्रतिशत ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ 20 दिन और बचे हैं तो बाकी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले। 

अखिलेश ने महाकुंभ में भाजपा का बताया कुशासन मॉडल
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा​ कि देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे! उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने तो पहले ही एक गाने में कहा था 'बिन बिजली के खड़ा है खंभा' भाजपा राज में ये कोई गाना-अफसाना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है। अखिलेश यादव ने इसे भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन कहकर कटाक्ष किया है।

प्रशासनिक प्रबंधन पर उठाए सवाल
इससे पहले उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर कहा कि ये है भाजपा सरकार में 'प्रयागराज महाकुंभ 2025' की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है।

शिकायतों का तुरंत किया जाए समाधान
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की जरूरतों और समस्याओं को नजर अंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए। प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे।

भाजपा कार्यकर्ता खाने-कमाने में व्यस्त
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।

 

Also Read

सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

27 Dec 2024 02:12 AM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें