हरियाणा पानीपत निवासी अमित हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपियों से शनिवार देर रात शामली पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई...
शामली में एनकाउंटर : दोस्त के हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, सिपाही भी हुआ घायल
May 05, 2024 00:21
May 05, 2024 00:21
जहानपुरा पुलिस के पास हुई मुठभेड़
जानकारी के अुनसार, शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने एक के आधार पर क्षेत्र के गांव जहानपुरा पुलिया के निकट चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने कांबिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ में सिपाही अंकित मावी भी घायल हुआ। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
हरियाणा से दिल्ली तक तलाश रही थी पुलिस
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान अमन त्यागी निवासी ताजपुर बापौली जनपद पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है और उसके साथी ने अपना नाम अंकुश निवासी मालपुर बापौली हरियाणा बताया है। पुलिस टीम को बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुए है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे। जिनकी हरियाणा और दिल्ली तक में तलाश की जा रही थी।
शामली में भूरा रोड़ के पास जंगल में मिला था हरियाण के युवक का शव
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने हरियाणा के पानीपत निवासी अमित को हरिद्वार घुमाने के बहाने से हत्या की थी। जिसका शव बीते बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के भूरा रोड के पास जंगल से बरामद हुआ था। इस संबंध में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों ने हत्या किस वजह से की, इस बारे में उनसे पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा उनके फरार दो अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें