मृतक के सिर और शरीर पर पांच गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियों की सही संख्या का पता चल सकेगा।
Shamli Crime News : शामली में मॉर्निग वॉक पर निकले हिंस्ट्रीशीटर होटल मालिक को गोलियों से भूना
Sep 03, 2024 00:53
Sep 03, 2024 00:53
- यमुना नहर पटरी पर गोलियां बरसाकर की हत्या
- होटल मालिक को हमलावरों ने पांच गोलियां मारी
- सुबह साढ़े चार बजे मार्निग वॉक पर निकला था होटल मालिक
सुबह साढ़े चार बजे मार्निग वॉक पर निकला था होटल मालिक
शामली के कैराना रोड निवासी शिवकुमार उर्फ गुड्डन कांबोज हर रोज की तरह रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे घर से यमुना नहर पटरी पर टहलने के लिए गए थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। होटल मालिक शिवकुमार को हमलावरों की पांच गोलियां लगी और उनकी मौके पर मौत हो गई।
ढाई घंटे तक होटल मालिक का शव यमुना नहर पटरी पर पड़ा रहा
घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक होटल मालिक का शव यमुना नहर पटरी पर पड़ा रहा। सुबह सात बजे नहर पटरी पर पहुंचे लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। होटल मालिक की हत्या की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस के साथ एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी भी पहुंचे। घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्कवायड टीम पहुंची और नमूने एकत्र किए।
मृतक के सिर और शरीर पर पांच गोलियों के निशान मिले
पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर और शरीर पर पांच गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियों की सही संख्या का पता चल सकेगा। पुलिस को मौके से पिस्टल के खोखे बरामद हुए हैं। मौके से मृतक होटल मालिक का मोबाइल फोन मिला है। मृतक की पत्नी आस्था ने कोतवाली में अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सहारनपुर जिले में रंगदारी का मुकदमा दर्ज था
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि मृतक होटल मालिक शिवकुमार पर आर्म्स एक्ट, जाली करेंसी, अपराधियों को शरण देने, गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम समेत आपराधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा एक मामला सहारनपुर जिले में रंगदारी का दर्ज बताया गया है। होटल मालिक की हत्या के खुलासे को सीओ सिटी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें