यशवीर महाराज ने एसडीएम के आश्वासन के बाद महापंचायत को स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि यदि मंदिरों के पास ऐसे होटल बंद नहीं किए गए, तो भविष्य में और बड़े आंदोलन किए जाएंगे...
शामली में महापंचायत : मंदिरों के पास बने नॉनवेज होटल बंद कराने की मांग, हनुमान चालीसा का किया पाठ
Sep 30, 2024 22:58
Sep 30, 2024 22:58
हिंदू संगठनों में असंतोष
थानाभवन क्षेत्र में मंदिरों के आसपास नॉनवेज होटल खोलने पर यशवीर महाराज ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कुछ होटल बंद कर दिए गए थे। लेकिन आरोप है कि वे फिर से खुल गए थे, जिससे हिंदू संगठनों में असंतोष पैदा हुआ। रविवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ताज होटल के बाहर जुटे और महापंचायत शुरू की। इस दौरान थाना भवन, बाबरी और गढ़ीपुख्ता थानों की पुलिस भी वहां मौजूद थी।
आठ दिनों तक होटल रहेंगे बंद
महापंचायत में यह भी बताया गया कि सांसद इकरा हसन ने हाल ही में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी से होटल के संबंध में बात की थी, जिसके बाद कुछ होटल दोबारा खुल गए। एसडीएम हामिद हुसैन और नगर पंचायत के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि खाद्य विभाग अगले आठ दिनों में लाइसेंस की जांच करेगा और तब तक होटल बंद रहेंगे।
यशवीर महाराज ने एसडीएम के आश्वासन के बाद महापंचायत को स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि यदि मंदिरों के पास ऐसे होटल बंद नहीं किए गए, तो भविष्य में और बड़े आंदोलन किए जाएंगे। इस महापंचायत में विहिप कार्यकर्ता और अन्य कई नेता भी मौजूद रहे। सांसद इकरा हसन ने भी आश्वासन दिया कि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें