शामली में बुधवार देर रात पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया...
शामली में पुलिस एक्शन : मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल, तीन बदमाश गिरफ्तार
Apr 11, 2024 20:06
Apr 11, 2024 20:06
ट्रैक्टर और मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि बीती आठ अप्रैल की रात शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के झिंझाना-कसेरवा मार्ग पर चौतरा गांव निवासी साजिद से नहर पुल पर बाइक सवार चार बदमाशों ने मोबाइल फोन और ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित साजिद ने आदर्शमण्डी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद एसपी ने थाना पुलिस और एसओजी को घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। तभी से पुलिस टीम आरोपी बदमाशों की तलाश करने में जुटी थी।
गोहरनी के जंगल में हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात जांच कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी गोहरनी के जंगल में छिपे हुए है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने को पुलिस टीम से घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश जोहड़ी बागपत निवासी सागर के पैर में जा लगी। इसके अलावा पुलिस टीम ने मौके से पीरखेडा झिंझाना निवासी मोनू, सतीवाला मन्दिर शामली निवासी शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घायल बदमाश सागर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें