गांव भड़ी के जंगल में पुलिस व एसओजी की टीम के साथ रात को हुई मुठभेड़ में मुकर्रम निवासी गांव बल्ला माजरा और सावेज निवासी बढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हुए।
Shamli News : शामली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली
Dec 27, 2024 19:05
Dec 27, 2024 19:05
- दो पुलिस कमियों को भी लगी गोली
- 25 हजार का इनामी गोकश भी घायल
- नकदी और हथियार भी बदमाशों से बरामद
एसओजी टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़
शामली शहर कोतवाली, आदर्श मंडी और एसओजी टीम के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर सिंभालका पुल के निकट मुठभेड़ हुई। इसमें बाइक सवार गोकशी महबूब निवासी मोहल्ला सद्दीकनगर भूमियापुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और उसका साथी सनव्वर निवासी मोहल्ला श्यामनगर थाना थाना लिसाड़ी गेट मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि महबूब 27 जुलाई को झाल गांव के जंगल में संरक्षित पशुओं को काटने व पशु अवशेष फेंकने की घटना में फरार था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें : UP Weather : यूपी में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, IMD की इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
झिंझाना थानाक्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिस के साथ मुठभेड़
थाना झिंझाना क्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में चार गोकश गिरफ्तार किए गए। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस गोली लगी और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि 24 नवंबर को इकबाल निवासी मोहल्ला तलाही झिंझाना ने 24 नवंबर को घर से भैंस व कटिया चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे चार गोकश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी सादाब निवासी मोहल्ला इस्लामनगर गाजियाबाद व इमरान निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गांव ऊदपुर के जंगल में पुलिस व एसओजी से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
गांव भड़ी के जंगल में पुलिस मुठभेड़
वहीं दूसरी ओर गांव भड़ी के जंगल में पुलिस व एसओजी की टीम के साथ रात को हुई मुठभेड़ में मुकर्रम निवासी गांव बल्ला माजरा और सावेज निवासी बढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हुए। एसपी ने बताया कि झिंझाना थाने के दो कांस्टेबल आशीष व गुलफाम भी मुठभेड़ में हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से तमंचे, कारतूस एक पिकअप वाहन, पशु काटने के उपकरण के अलावा एक संरक्षित पशु बरामद हुआ है। एसपी ने पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।