Shamli News : पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, छह गिरफ्तार

पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, छह गिरफ्तार
UPT | मुठभेड़ में घायल आरोपी

Aug 05, 2024 10:26

शामली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात मांस तस्करों से मुठभेड़ की, जिसमें पुलिस की गोली लगने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी घेराबंदी के बावजूद फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी।

Aug 05, 2024 10:26

Shamli News :  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गोमांस तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक संगठित गिरोह के साथ मुठभेड़ की, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी घेराबंदी के बावजूद फरार होने में सफल रहा। यह मुठभेड़ जुलाई महीने में हुए एक गंभीर मामले से जुड़ी है, जिसमें गोवंश के नरसंहार का आरोप लगा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

गांव झाल में हुई थी घटना 
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। आरोपियों ने न केवल गोवंश की निर्मम हत्या की, बल्कि उनके मांस को भी निकाल लिया और खाल को फेंक दिया। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और गहन जांच शुरू की। जांच के बाद फोन लोकेशन और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के नाम सामने आए और गिरफ्तारियां शुरू हुईं।

चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था। हालांकि, कुछ प्रमुख आरोपी अभी भी फरार थे। इसी कड़ी में, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान चलाया, जिसके दौरान दो और आरोपियों का पता चला। मुठभेड़ के दौरान, एक आरोपी को गोली लग गई, जिसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। दूसरे आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।  

अपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गोवंश की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read

डीएम के समक्ष पेश होगी आरोपी शिक्षक की रिपोर्ट, विभागीय कार्रवाई की मांग

15 Jan 2025 10:38 AM

शामली शामली में रिश्वत का मामला : डीएम के समक्ष पेश होगी आरोपी शिक्षक की रिपोर्ट, विभागीय कार्रवाई की मांग

पीड़ित शिक्षक विजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके एरियर भुगतान के लिए किए गए आवेदन को बीईओ शामली कुमारी प्रिंसी ने 37 दिनों तक रोककर रखा। इसके बाद आवेदन पर आपत्ति लगाकर वापस कर दिया गया। और पढ़ें