जुनैद इतना आक्रमक हुआ कि उसने पिता फजलू पर फावड़े से तब तक वार किए जब तक कि उसकी गर्दन धड़ से अलग नहीं हो गई। पुलिस खून के धब्बों को सहारा तक घटना स्थल से 500 मीटर दूर इदरीश के खेत तक गई
इमाम का कातिल बना बेटा : फावड़े से किया गर्दन को धड़ से अलग, सिर को फेंका 500 मीटर दूर
Jun 13, 2024 02:59
Jun 13, 2024 02:59
- शामली के थाना चौसाना क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा का मामला
- इमाम ने बेटे को साइकिल लाने का दिया था उलाहना
- फावड़े से तब तक करता रहा वार जब तक गर्दन धड़ से अलग नहीं
साइकिल को लेकर जुनैद खेत में पहुंचा था
पुलिस ने इमाम के कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कातिल बेटे जुनैद ने बताया कि इमाम पिता को साइकिल पर मस्जिद जाना था। उसी साइकिल को लेकर जुनैद खेत में पहुंचा था। पिता फजलू रहमान खेत पर पहुंचे और साइकिल लाने का उलाहना देने लगे। इसी बात पर जुनैद इतना आक्रमक हुआ कि उसने पिता फजलू पर फावड़े से तब तक वार किए जब तक कि उसकी गर्दन धड़ से अलग नहीं हो गई। पुलिस खून के धब्बों को सहारा तक घटना स्थल से 500 मीटर दूर इदरीश के खेत तक गई। जहां पर पुलिस को धड़ बरामद किया।
गर्दन ईख के खेत में कपड़े में लिपटी मिली
पुलिस और एसओजी ने तलाशी अभियान चलाया तो गर्दन ईख के खेत में कपड़े में लिपटी मिली। जबकि आरोपी बेटा पास के खेत में छिपा था। पुलिस ने अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने हाथ पर कई वार किए। मृतक के शरीर पर घावों को देखकर ही अंदाज लगाया जा सकता था कि जब तक मौत नहीं हो गई, फजलू के शरीर पर बेटा वार करता रहा।
नई साइकिल की कर रहा था मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटा जुनैद पिता से नई साइकिल की मांग कर रहा था। मगर पिता ने कुछ दिन बाद साइकिल दिलवाने की बात कही थी। जिसको लेकर जुनैद अपने पिता फजलू से नाराज चल रहा था। इसी कारण वह पिता की साइकिल लेकर खेत में चला गया।
खून से सने मिले जुनैद के कपड़े और हाथ
पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे जुनैद (21) के कपड़ों और हाथ के नाखूनों पर खून लगा मिला। पुलिस ने एक फावड़ा बरामद किया। जिससे हमला कर इमाम की हत्या की गई है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें