छठ पूजा के मद्देनजर सहारनपुर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की घोषणा की है, जो 6 नवंबर की रात 12 बजे से प्रभावी होगा और अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।
Traffic Diversion : सहारनपुर में छठ पूजा के दौरान यातायात डायवर्जन की घोषणा, जानें पूरी खबर
Nov 06, 2024 22:29
Nov 06, 2024 22:29
नकुड़ और गंगोह से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध
नकुड़, नकुड़/गंगोह की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (छठ पूजा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) मानकमऊ की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन कुम्हारहेडा बाईपास से चुन्हेंटी बाईपास कट से ही शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं, शहर क्षेत्र से समस्त प्रकार के वाहन (छठ पूजा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) नकुड़ और सरसावा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। जिन्हें नकुड़ और सरसावा की ओर जाना है, वे हसनपुर चौक होते हुए चुन्हेटी बाईपास से जाएंगे।
हसनपुर चौक से वाहन डायवर्ट
नकुड़ तिराहा एवं मानकमऊ पुलिया से किसी भी प्रकार का वाहन मानकमऊ की ओर नहीं जाएगा, सिवाय छठ पूजा में आने वाले वाहनों के। इसके अतिरिक्त, नकुड़ तिराहा पुलिस चौकी से बड़ी नहर की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाएगा, केवल छठ पूजा से संबंधित वाहनों को छोड़कर। सरसावा से शहर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त वाहन बाईपास से ही संचालित होंगे।
पुलिस की अपील
इस डायवर्जन व्यवस्था के तहत, नकुड़ से शहर क्षेत्र की ओर आने वाले सभी वाहनों का संचालन चुन्हेटी बाईपास से किया जाएगा। यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस निर्देश का पालन करें ताकि छठ पूजा के आयोजन में कोई भी परेशानी न आए और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। "आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व," पुलिस अधीक्षक, यातायात जनपद सहारनपुर ने कहा है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें