Saharanpur News : देवबंद के दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटी, लेकिन नए नियमों का पालन अनिवार्य

देवबंद के दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटी, लेकिन नए नियमों का पालन अनिवार्य
UPT | दारुल उलूम

Nov 09, 2024 00:42

देवबंद के प्रसिद्ध दारुल उलूम परिसर में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को शुक्रवार को समाप्त कर दिया गया। अब महिलाओं को कड़े नियमों के साथ दारुल उलूम में घूमने की अनुमति दी गई है।

Nov 09, 2024 00:42

Saharanpur News : देवबंद के प्रसिद्ध दारुल उलूम परिसर में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को शुक्रवार को समाप्त कर दिया गया। अब महिलाओं को कड़े नियमों के साथ दारुल उलूम में घूमने की अनुमति दी गई है। यह निर्णय संस्था के प्रबंधतंत्र द्वारा लिया गया है। पहले, महिलाओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, जिसे 17 मई को सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा परिसर में रील बनाने की शिकायतों के बाद लागू किया गया था। इस प्रतिबंध के कारण न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी दारुल उलूम देखने आने वाली महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ता था।

नई नियमावली के अनुसार
कई संगठनों और शूरा सदस्यों से बातचीत के बाद दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने महिला प्रवेश के लिए एक नया नियमावली तैयार किया है। अब महिलाएं अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ परिसर में प्रवेश कर सकती हैं, बशर्ते वे उनके महरम (जिससे पर्दा न हो) के साथ आएं। इस कदम से महिलाओं के लिए दारुल उलूम का दौरा संभव हो सका है, लेकिन कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होगा।

शाम के बाद विजिटर कार्ड मान्य नहीं
नए नियमों के अनुसार, महिलाओं को केवल दो घंटे के लिए दारुल उलूम में घूमने की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें संस्था से गेट पास बनवाना होगा, और इसके साथ उन्हें अपनी आईडी भी जमा करनी होगी। इसके अलावा, महिला विजिटर कार्ड दिन ढलने से पहले ही मान्य होगा, और शाम के बाद यह कार्ड अमान्य होगा। 



फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक
इसके अलावा, संस्था में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पाबंदी होगी। विजिटर कार्ड में विजिटर का पूरा विवरण, जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, और साथ आने वाले सदस्य (महिला और पुरुष) की संख्या दर्ज होगी। महिलाओं को पर्सनल गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश मिलेगा, और परिसर में खाने-पीने की कोई अनुमति नहीं होगी।

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें