Food safety and drug administration
दो महीने में 133 नमूने लिए गए। जिसमें से 177 सैंपल फेल मिले हैं। इनमें से दूध और दूध से बने पदार्थ जैसे पनीर, खोया, मिठाईयां, बटर और घी के सैंपल 12 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 11 सैंपल फेल मिले...और पढ़ें
सोनूघाट में खाद्य पदार्थों में मिठाइयां, बर्फी, पेड़ा खाद्य तेल व मसाले की जांच की गई। जिसमें छेना मिठाई तथा मसाले में गोल मिर्च मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। इसी प्रकार गड़ेर चौराहे पर भी लगभग 14 खाद्य पदार्थों की जांच हुई। और पढ़ें
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लिए गए खाद् पदार्थों के 40 नमूने फेल पाए गए हैं। जिस पर 37 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।और पढ़ें