वाराणसी में ट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत : 8 साल की मासूम बच्ची से बैड टच, विरोध करने पर दी तेजाब से जलाने की धमकी

8 साल की मासूम बच्ची से बैड टच, विरोध करने पर दी तेजाब से जलाने की धमकी
UPT | शिवपुर पुलिस स्टेशन

Dec 29, 2024 13:21

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी घर में घुस कर अज्ञात लोगों के मारपीट करने एवं बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है।

Dec 29, 2024 13:21

Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी घर में घुस कर अज्ञात लोगों के मारपीट करने एवं बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है। जिसकी शिकायत बच्ची की मां ने पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

ट्यूशन टीचर ने बच्ची के साथ की बदसलूकी
शिवपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी की कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा की मां का आरोप है कि जब उसके पति बीमार हुए तो ट्यूशन टीचर ने फायदा उठाना शुरू कर दिया। जब वह पढ़ाने के लिए आता तो बच्ची के साथ रोज बैड टच करता। जिससे बच्ची सहमी हुई है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शौर्य वर्धन उसके घर पर ट्यूशन पढ़ाता था। हर महीने उसे 2000 रुपये का भुगतान किया जाता था। कुछ समय पहले महिला और उनके पति गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिससे बच्ची अकेले ट्यूशन लेने को मजबूर हो गई। इसी दौरान टीचर ने बैड टच करना शुरू कर दिया।
 
एग्जाम में फेल करने की धमकी दी
महिला ने बताया कि नवंबर से उनकी बेटी चिड़चिड़ी और गुमसुम रहने लगी थी। जब उससे बार-बार पूछताछ की गई, तो उसने 3 दिसंबर को बतया कि ट्यूशन टीचर उसे गलत तरीके से छूता था और एग्जाम में फेल करने की धमकी देता था। शिकायत के अनुसार, जब परिवार ने टीचर की हरकतें सामने आने के बाद उसकी ट्यूशन बंद कर दी और फीस रोक दी, तो शौर्य वर्धन 20 अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। आरोपियों ने गाली-गलौज की और बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म और तेजाब से जलाने की धमकी दी।

शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी शौर्यवर्धन और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

साल की इन प्रमुख घटनाओं ने जौनपुर को राष्ट्रीय सुर्खियों में किया शामिल

31 Dec 2024 10:19 PM

जालौन अलविदा 2024 : साल की इन प्रमुख घटनाओं ने जौनपुर को राष्ट्रीय सुर्खियों में किया शामिल

लोग 2024 को अलविदा करने की तैयारी में है और कुछ ही घंटों में 2025 नए साल के स्वागत की तैयारी में है,वही जानते है अलविदा 2024 में जौनपुर की खास घटनाएं..... और पढ़ें