वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात चेन स्नेचर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती...
Varanasi News : गोली लगने से चेन स्नेचर जख्मी, पुलिस के लिए सिरदर्द बने बदमाश से कैसे हुई मुठभेड़...
Nov 14, 2024 11:34
Nov 14, 2024 11:34
क्या कहती है पुलिस
एडीसीपी टी. सरवणन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास एक संदिग्ध बदमाश मौजूद है। सूचना पर चौबेपुर और सारनाथ पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को घेरने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश ने खुद को फंसा हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह मोटर साइकिल से गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया और प्राथमिक उपचार के लिए नारपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बहादुर पाल के रूप में हुई है। यह लंबे समय से चौबेपुर और सारनाथ थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग और अन्य अपराधों में सक्रिय था। घायल बदमाश बहादुर पाल के खिलाफ चोरी, चेन स्नेचिंग और लूट के कई मामले दर्ज हैं।
आपराधिक इतिहास को खंगाल रही
पुलिस के अनुसार, बहादुर पाल महिलाओं से दिनदहाड़े चेन और मोबाइल जैसी चीजें छीनने के मामलों में शामिल था। इसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घटना के तुरंत बाद एडीसीपी वरुणा सरवणन और एसीपी सारनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें