भेलुपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक झारखंड निवासी बॉबी नामक एक युवक (17 वर्ष) गंगा में डूब गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था।
Varanasi News : अस्सी घाट पर गंगा में नहाते समय डुबा युवक, पुलिस ने रोका तो बोला- हम साहनी हैं, नहीं डूबेंगे
Sep 01, 2024 15:50
Sep 01, 2024 15:50
तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बचा युवक
युवक के साथ वाराणसी पहुंचे धर्मवीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आए थे और अस्सी घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान, उनके साथ गंगा में स्नान कर रहा 17 वर्षीय बॉबी डूब गया। धर्मवीर ने जानकारी दी कि बॉबी दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और उसके पिता श्रवण कुमार खेती का काम करते हैं। बॉबी दो बहनों का एकमात्र भाई था। जल पुलिस ने स्थानीय मांझी समाज के लोगों की मदद से तुरंत बॉबी को गंगा से बाहर निकाला, लेकिन बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उसे तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
स्थानीय जल पुलिस के अनुसार, युवक 3-4 अन्य लोगों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था। जब पुलिस ने उन्हें मना किया, तो युवक ने दावा किया कि उसे तैरना आता है। हालांकि, जैसे ही जल पुलिस थोड़ी दूर चली गई, युवक के परिजनों में घबराहट फैल गई। परिजनों ने सूचना दी कि उनका लड़का कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें